Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर की जनता को ajmershopdetails.glideapp.io से मिलेगी राहत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर की जनता को ajmershopdetails.glideapp.io से मिलेगी राहत

अजमेर की जनता को ajmershopdetails.glideapp.io से मिलेगी राहत

0
अजमेर की जनता को ajmershopdetails.glideapp.io से मिलेगी राहत

अजमेर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अजमेर शहर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को किराणा, जनरल सामान एवं मेडिकल से संबंधित सामग्री घर बैठे ही उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक लिंक जारी किया है।

खाद्य सामग्री वितरण प्रभारी किशोर कुमार ने सबगुरु न्यूज को बताया कि लाकडाउन के दौरान आमजन की सुविधार्थ
https://ajmershopdetails.glideapp.io/ वेबसाईट जारी की गई है। इस लिंक को खोलते ही उपभोक्ता को 125 से अधिक दुकानदारों के नाम एवं पत्ते उपलब्ध होंगे। उपभोक्ता के निकटतम जिस दुकान से सामग्री मंगानी है उसे क्लिक करते ही उस दुकानदार का मोबाईल नम्बर/फोन नम्बर तथा वार्ड संख्या एवं उपलब्ध सामान की जानकारी होगी। उपभोक्ता मोबाईल नम्बर पर फोन करके इच्छित सामग्री मंगवा सकते हैं।

कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के संबंध में क्षेत्रवार मिल सकेगी मदद

कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न लॉकडाउन की स्थिति में क्षेत्रवार मदद उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया की कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना के आदान प्रदान के लिए 0145-2628932 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला रसद अधिकारी के कंट्रोल रूम के नम्बर0145 2627391 है। ओवर रेट, कालाबाजारी एवं खाद्य सामग्री के संबंध में श्री हीरालाल 9414669024 से सम्पर्क किया जा सकता है। खाद्य सामग्री वितरण के लिए हीरालाल 9414669024 भगवन्त सिंह 9829234488 और किशोर कुमार 7073977744 को प्रभारी बनाया गया है।

आपात स्थिति में पास के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर विशाल दवे 9414273820, मेडिकल सहायता के लिए कंट्रोल रूम 01452631111 एवं सीएमएचओ डॉ. के.के.सोनी 9414003055 से सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उपखण्ड अजमेर के लिए कंट्रोल रूम01452627143, उपखण्ड अधिकारी 9530311004, 7528926999 , तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01452627253, तहसीलदार 9530311014, 9784096203 , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 8764853003, 01452624848, नगरीय निकाय के अधिकारी 9413052922, 01452620749 , चिकित्सा अधिकारी 9414003055 एवं रसद निरीक्षक 9414450395, 9413379078 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड पुष्कर के लिए उपखण्ड अधिकारी 9953922266, 9079304007, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01452773391, तहसीलदार 9530311024, 9414062294, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 8764501302, 9414149890, नगरीय निकाय के अधिकारी 9928109292 एवं रसद निरीक्षक 9828086205 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड किशनगढ के लिए कंट्रोल रूम 01463242216, उपखण्ड अधिकारी 9530311012, 9717180139, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01463245850, तहसीलदार 9530311022, 8003242521, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 9414950703, विकास अधिकारी 9530300383, 9983204777, नगरीय निकाय के अधिकारी 7568448914, चिकित्सा अधिकारी 9783667719, 8306800801 एवं रसद निरीक्षक 9587692333 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड रूपनगढ़ के लिए उपखण्ड अधिकारी 9530311012, 9717180139, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01497220484, तहसीलदार 9530311026, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 9460454116, 8764853012, चिकित्सा अधिकारी 7568214541, 9414618572 एवं रसद निरीक्षक 9269084677 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड नसीराबाद के लिए कंट्रोल रूम 01491224300, उपखण्ड अधिकारी 9414017467, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01491220156, तहसीलदार 9530311016, 9460914296, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 8764853014, 8107049831, नगरीय निकाय के अधिकारी 7742026629, चिकित्सा अधिकारी 9414258548, 01491220053 एवं रसद निरीक्षक 9413379078 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड ब्यावर के लिए कंट्रोल रूम 01462257336, उपखण्ड अधिकारी 9530311007, 9079313972, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01462257132,तहसीलदार 9530311017, 9079430000, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 8764853011, 9829274554, विकास अधिकारी 9530300214, 9929892151, नगरीय निकाय के अधिकारी 9414145757, चिकित्सा अधिकारी 9414644635, 01462257399 एवं रसद निरीक्षक 9462512352 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड टॉडगढ के लिए उपखण्ड अधिकारी 9530311007, 9079313972, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01462216033, तहसीलदार 9530311023, 01462216033, विकास अधिकारी 9530300214, 9929892151 एवं रसद निरीक्षक 9462512352 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड मसूदा के लिए कंट्रोल रूम 01462266444, उपखण्ड अधिकारी 9530311008, 9414252652, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01462266944, तहसीलदार 9530311018, 9460111338, अतिरिक्त विकास अधिकारी 9530300274, 9414396863, चिकित्सा अधिकारी 9079610785, 7726807795 एवं रसद निरीक्षक 9530455202 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड भिनाय के लिए कंट्रोल रूम 01466273901, उपखण्ड अधिकारी 9530311010, 7073775907, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01466273353, तहसीलदार 9530311020, विकास अधिकारी 9530300183, 7727995207, चिकित्सा अधिकारी 8003736573, 01466273306 एवं रसद निरीक्षक 9602409465 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड सरवाड के लिए कंट्रोल रूम 01496230886, उपखण्ड अधिकारी 9530311011, 9460014525, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01496230024, तहसीलदार 9530311021, 9649443492, विकास अधिकारी 9460146174, 01496230015, नगरीय निकाय के अधिकारी 9887898313, चिकित्सा अधिकारी 9414355427, 9414616626 एवं रसद निरीक्षक 9414450395 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड केकड़ी के लिए कंट्रोल रूम 01467220008, उपखण्ड अधिकारी 9530311009, 9829687999, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01467220062, तहसीलदार 9530311019, 9783257320, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 8764501303, 9414302181, विकास अधिकारी 9530300241, 7014292828, नगरीय निकाय के अधिकारी 9887898313, चिकित्सा अधिकारी 6377086927, 9636941659 एवं रसद निरीक्षक9414450395 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उपखण्ड पीसांगन के लिए कंट्रोल रूम 01452775174, उपखण्ड अधिकारी 9530311005, 9828478912, तहसीलदार के कंट्रोल रूम 01452775300, तहसीलदार 9530311015, 8949253986, विकास अधिकारी 9530300306, 9414846710,चिकित्सा अधिकारी 9570282905, 8005969280 एवं रसद निरीक्षक 9828356427 से सम्पर्क कर सकते हैं।