अजमेर। राजस्थान के अजमेर में जिला एवं पुलिस प्रशासन ने गुरूवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार पेट्रोल डीजल की दर बढाने के विरोध में पुतला फूंकने से रोक दिया।
पिछले 19 दिन से लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे भाव के विरोध में आप पार्टी के कार्यकर्ता अजमेर इकाई अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधीश कार्यालय के बाहर सड़क पर पहुंचे तो पुलिस ने सख्ती के साथ केंद्रीय एवं राज्य सरकार के लाए गए अलग अलग पुतलों को जलाने की इजाजत नहीं दी और उन्हें रोक दिया और प्रदर्शन के लिए लिए सिटी मजिस्ट्रेट की पर्मिशन लाने को कहा।
इस पर गुप्ता जब सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे तो उन्होंने भी सार्वजनिक रैली, प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध के नियम का हवाला देते हुए पुतला जलाने की इजाजत नहीं दी। बाद में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सड़क पर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दर्मियान पुलिस से हल्की फुल्की झड़प भी हुई।
गुप्ता ने कहा कि 2013 में भाजपा के लोग पेट्रोल डीजल के भाव आधे करने का दम भरते थे जिसको लेकर स्मृति ईरानी एवं प्रकाश जावड़ेकर सड़कों पर भी रहे लेकिन आज इन्हीं भाजपा की केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम जनता की जेब से बाहर कर दिया और आज जब हम लोकतांत्रिक तरीके से जनता की बात को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमारे विरोध को दबाया गया है।
इधर, 29 जून को राजस्थान कांग्रेस की ओर से इसी मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी प्रदर्शन रखा गया है जिसमें राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।