Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट

0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा के सम्बन्ध में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप देने के लिए बैठक आयोजित हुई।

प्रधानमंत्री मोदी का 31 मई को अजमेर का कार्यक्रम है। उनके द्वारा कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को सम्बोधित भी किया जाएगा। मोदी बुधवार को मध्यान्ह पश्चात विश्रामस्थली पहुचेंगे। इस यात्रा की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्रशासन, पुलिस, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित हुई।

इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल का अवलोकन भी किया गया। सांसद भागीरथ चौधरी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सम्भागीय आयुक्त सीआर मीणा, पुलिस महानिरीक्षक रूपीन्दर सिंघ, कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

विधायक वासुदेव देवनानी, भजनलाल शर्मा, प्रसन्न मेहता, पूर्व महापौर धमेन्द्र गहलोत के द्वारा प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं के समन्वय के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। देवनानी ने कहा कि गर्मी के दौरान पेयजल की विशेष व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता बताई। लाईनअप में आने वाले गणमान्य व्यक्तियों की जानकारी प्रदान की गई। समारोह स्थल की व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा तैयारियों पर विस्तापूर्वक चर्चा हुई।

तैयारी बैठक में वाहनों की चार पार्किंग बनाने के बारे में भी सहमति बनी। विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों को सभास्थल के पास ही चार पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली यातायात व्यवस्था से भी अवगत कराया गया।

इस अवसर पर नगर निगम की नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह, देविका तोमर एवं भावना गर्ग, धर्मेश जैन सहित विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अग्रिम सुरक्षा सम्पर्क का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा के सम्बन्ध में अग्रिम सुरक्षा सम्पर्क (एएसएल) बैठक का भी आयोजन कायड़ विश्राम स्थली एवं किशनगढ़ एयरपोर्ट पर किया गया। इसमें विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान फुल प्रुफ सुरक्षा उपायों पर चर्चा दी गई। वर्मा कमीशन के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।