]
अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद सरकारी आदेशों के तहत राज्य में अंतर्राज्यीय सीमाएं सील कर दिए जाने के बाद अजमेर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी तरह के मैनुअल पास बनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
सूत्रों के अनुसार अब राज्य सरकार की अनुमति के बिना एक भी पास नहीं बनाया जाएगा और जो बनेंगे वे ई-पास ही जारी हो सकेंगे। इस फैसले के बाद राज्य के साथ साथ पूरे जिले में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
खास बात यह है कि शर्मा ने कल शाम तक आए आवेदनों तथा बनने जा रहे पासों को भी जारी करने पर रोक लगा दी है। जिसके चलते आशंवित लोग निराश हो गए हैं और जो जहां है वहीं ठहरने पर मजबूर हो गया है। अजमेर में बढ़ते संक्रमित आंकड़ों के चलते प्रशासन, पुलिस तथा चिकित्सा महकमा पूरी तरह सक्रिय है और किसी भी स्थिति को संभालने को मुस्तैद है।
यह भी पढें
अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव
अजमेर : अंतर्राज्यीय सीमाएं सील के बाद पास बनाने पर लगी रोक
‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द न बोलने की याचिका खारिज, जुर्माना लगा
सिरोही जिले में दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट, आबूरोड में कंटेन्मेंट जोन में कर्फ्यू की तैयारी
सिद्धार्थनगर : विधायक का गनर बच्ची से रेप के आरोप में अरेस्ट
इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़कर नेहा कक्कड़ ने बनाया रिकॉर्ड
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच