अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी से आज एक बड़ी राहत की खबर है। केकड़ी के काजीपुरा से पहले पोजिटिव मरीज के बाद क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू और ली गई सैंपलिंग के चलते आई रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। केकड़ी के चिकित्सा अधिकारी डॉ गणपतराज पुरी के अनुसार आज मिली सौ मरीजों की रिपोर्ट में सभी नेगेटिव है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके सोनी के अनुसार अजमेर जिले में अब तक 23 लाख 5 हजार 508 लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। इनमें 8 हजार से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए है जिनमें से करीब 6500 प्राप्त रिपोर्टों में से 6 हजार रिपोर्ट नेगेटिव है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक पांच मृत्यु कोरोना पोजिटिव के चलते हुई है। इनमें चार इलाज के दौरान तथा एक इलाज से पहले की है। डॉ सोनी ने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि ज्यादा सैंपलिंग के बाद स्थिति नियंत्रण में है। बावजूद विभाग की टीमें पूरे जिले में चौकसी बरत रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि स्थानीय लोगों की अपेक्षा बाहरी व्यक्तियों के कारण मामले सामने आ रहे है।