अजमेर। राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीएनएल)ने आज विश्व महिला दिवस पर एक अहम फैसले में डिस्कॉम के मदार (अजमेर) सब डिवीजन ऑफिस को पूरी तरह महिलामय करने का फैसला लिया है।
अजमेर डिस्कॉम पहला ऐसा विभाग है जहां मदार सब डिवीजन में अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक सभी महिलाएं होंगी और यह महिला युक्त ऑफिस एक अप्रैल से प्रभावी तरीके से काम करना शुरू कर देगा।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे उपायों के तहत उक्त निर्णय लिया गया है। अजमेर शहर वृत के तहत मदार कार्यालय का इस योजना के तहत चयन किया गया है।
अब एक अप्रैल से सहायक अभियंता से लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी पदों पर मातृशक्ति ही काम करेगी। उन्होंने अजमेर डिस्कॉम की सफलता में हासिल उपलब्धियों में महिलाओं की शानदार व बराबर की भागीदारी के लिए महिला कर्मचारियों को बधाई दी है।
महिला दिवस : स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर महिला ग्राहकों को मिले उपहार