अजमेर। अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा राजकार्य में बाधा डालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अधिकारी डॉ. रवीशकुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गत शुक्रवार रात्रि को एक होटल पर चार लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करने की सूचना पर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और चारों को पकड़कर थाने ले आया।
लड़ाई झगड़े में शामिल एक आरोपी मनीष कुमार रैगर जो कि मूलरूप से पाली का रहने वाला है ने थाने की टेबल पर अपना सिर मारकर कांच तोड़ दिया और लहुलुहान हो गया।
पुलिस हाथोंहाथ उसे अस्पताल ले गई और इलाज कराया। थाने के सामान और राजकार्य में बाधा के आरोप में हैड कांस्टेबल गोपाल नारायण की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिस पर आज उसे गिरफ्तार किया गया।
करंट लगने से कृषक की मौत
अजमेर के गंज थानाक्षेत्र के खरखेड़ी गांव में करंट लगने से एक कृषक की मौत हो गई। गंज थाने के एएसआई रिछपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कचरु लुहार (60) कल शाम खेत पर काम करने गए थे। काम के दौरान कुएं की मोटर चलाते समय किसी नंगे तार पर हाथ छू जाने से अचेत हो गया। देर तक जब घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आकर देखा तो वे मूर्छित पड़े मिले।
गंज थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और मौकामुआयना कर कचरू को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम करा कर शव आज परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुष्कर सरोवर में लापता युवक का शव मिला
अजमेर के निकटवर्ती तीर्थ पुष्कर सरोवर में आज सुबह एक शव तैरते हुए दिखाई देने से सनसनी फैल गई। सूचना पर सरोवर के जयपुर घाट पर पहुंची पुष्कर थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस की मदद से लाश को सरोवर से बाहर निकलवा कर पुष्कर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।
थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है। पुष्कर के संतोषी माता मंदिर क्षेत्र का रहने वाला राकेश परिहार है। पह दो दिन से घर से कहीं चला था। माना जा रहा है कि मृतक राकेश ने सरोवर में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दो दिन बाद लाश फूल जाने से स्वतः तैरती हुई ऊपर दिखाई देने लगी। खुदकुशी मानते हुए पुलिस जांच कर रही है।