अजमेर। नेपाल में होने जा रहे 13वें दक्षेस खेलों के लिए राजस्थान में अजमेर मूल के डॉ. अतुल दुबे को टेबल टेनिस स्पर्धा के लिये चीफ रैफरी नियुक्त किया गया है।
दक्षेस खेल नेपाल के पोखरा और काठमांडू में एक से दस दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। कुल 27 ओलंपिक खेलों के विविध पदक के लिए मेजबान नेपाल के अलावा भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान एवं पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगें। डॉ. अतुल दुबे टेबल टेनिस के चीफ रैफरी का दायित्व निभाएंगे।
इससे पहले डॉ. अतुल दुबे रियो पैरा ओलंपिक, ब्यूनस आयर्स यूथ ओलंपिक, ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स जैसी करीब 43 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विविध पदों पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। राजस्थान टेबल टेनिस संघ की तकनीकी समिति के चेयरमैन डॉ. अतुल शनिवार रात ही काठमांडू के लिए रवाना होंगे।