अजमेर। नगर निगम अजमेर के अमले ने शुक्रवार सुबह त्वरित कार्रवाई करते हुए जयपुर रोड पावर हाउस के सामने स्थित अजमेर आॅटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड के भवन को अवैध रूप से निर्मित मानते हुए सीज कर दिया।
विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस अमले की मौजूदगी में करीब पूर्वाह्रन निगम ने कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले शो रूम के भीतर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। भवन की तलाशी के बाद उसके मुख्य द्वार पर ताला जडकर सीज कर दिया। इस दौरान सडक पर भारी भीड जमा हो गई। भीतर कर्मचारी भी बाहर निकल आए।
मौके पर नगर निगम के प्राधिकृत अधिकारी के दस्तखत वाले चस्पा नोटिस में बताया गया है कि उक्त भवन को निगम के कब्जे में लिया जाता है। यह अवधि तीन माह यानी 90 दिन तक रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति सीज किए गए परिसर भवन में कोई भी गतिविधि न करे ना ही सील एवं ताले से किसी प्रकार की छेडछाड करे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा सील किएि गए ताले से छेडछाड की गई तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।