अजमेर। केंद्र सरकार द्वारा पारित एससी/एसटी संशोधन बिल के खिलाफ राज्यव्यापी बंद के तहत गुरुवार को अजमेर में भी बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घोषित बंद का ऐलान किया गया है। फिलहाल कहीं से भी किसी प्रकार की अशांति की खबर नहीं है। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से नजर रखे हुए है।
बंद के चलते अजमेर के प्रमुख बाजारों से लेकर गली मोहल्लों तक छोटे बडे अधिकतर व्यावसायिक संस्थान नहीं खुले। स्कूल में भी बंद का असर देखा गया, स्कूली वाहन नहीं चलने से बच्चे घरों पर ही रहे।
शहर के बीच स्थित पेट्रोल पंपों पर बंद का असर देखा गया। सुबह 9 बजे तक खुले रहे पेट्रोल पंप भी 10 बजते बजते बंद हो गए। सडकों पर सिटी बस और टेंपों नहीं चलने से अधिकतर जगह सडकें सूनी रही।