अजमेर। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट तथा अलवर के अधिवक्ताओं के समर्थन में तथा वकीलों पर कथित रूप से पुलिस के कातिलाना हमले के विरोध में अजमेर के वकीलों ने गुरुवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका।
अजमेर जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाटी के नेतृत्व में वकीलों ने सेंशन कोर्ट परिसर में रैली निकाली तथा दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। अलवर में वकीलों के साथ पुलिस के कथित रवैये की भी निंदा की। वकीलों ने कोर्ट परिसर के बाहर दिल्ली पुलिस का पुतला भी फूंका।
बार पदाधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के साथी अधिवक्ताओं और उनकी मांगों के समर्थन में 8 नवंबर को भी न्यायिक कार्यों से अलग रहकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे।