Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : भारत विकास परिषद ने 61वां स्थापना दिवस मनाया - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : भारत विकास परिषद ने 61वां स्थापना दिवस मनाया

अजमेर : भारत विकास परिषद ने 61वां स्थापना दिवस मनाया

0
अजमेर : भारत विकास परिषद ने 61वां स्थापना दिवस मनाया

तुलसी के पौधे और कपड़े के थैले किए वितरित
अजमेर। भारत विकास परिषद के 61वें स्थापना दिवस पर अजमेर मुख्य शाखा द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष उद्यान में लोगों को तुलसी के पौधे एवं कपड़े के थैले वितरित किए गए।

प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 60 वर्षों से परिषद सेवा और संस्कार के प्रकल्पों के माध्यम से भारत के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद की कुल 1485 शाखाएं हैं। राष्ट्रीय क्षेत्र में प्रबल संवेदनशीलता, प्रखर राष्ट्रवाद तथा आध्यात्मिक चेतना संगठन की स्थाई पहचान है।

इस अवसर पर पर्यावरण प्रभारी हनुमान दयाल बंसल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैलों को प्रयोग में लाना चाहिए तथा प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए।

पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद गोयल ने बताया कि 16 जुलाई को शहर प्रकल्प कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाली योजनाओं पर चर्चा होगी। शाखा अध्यक्ष संजय शर्मा और शहर समन्वयक डॉ सुरेश चंद गाबा ने सभी को परिषद के स्थापना दिवस की बधाई दीं एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

रैली में महिला सहभागित भी उल्लेखनीय रही। महिला सदस्यों ने राष्ट्र भक्ति के गीत गाए तथा एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर 4 नए सदस्यों को परिषद में जोड़कर सदस्यता विस्तार का कार्य किया गया। महिला संयोजिका भारती कुमावत, लक्ष्मी नारायण बंसल तथा निखिल शाह का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप पारीक, प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी, वित्त सचिव राजकुमार गोयल, कृष्ण गोपाल गोयल, हेमराज जैन, कांति कुमार बचलस, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ भरत छबलानी तथा त्रिलोक शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।