Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ajmer bjp all sets campaign plan for lok sabha election 2019-अजमेर बीजेपी ने बनाई लोकसभा चुनाव प्रचार की व्यूहरचना - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर बीजेपी ने बनाई लोकसभा चुनाव प्रचार की व्यूहरचना

अजमेर बीजेपी ने बनाई लोकसभा चुनाव प्रचार की व्यूहरचना

0
अजमेर बीजेपी ने बनाई लोकसभा चुनाव प्रचार की व्यूहरचना
ajmer bjp all sets campaign plan for lok sabha election 2019
ajmer bjp all sets campaign plan for lok sabha election 2019

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की अजमेर लोकसभा चुनाव संचालन समिति तथा प्रबंध समितियों की एक आवश्यक बैठक शनिवार को जयपुर रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुई। इसमें पार्टी के अजमेर सीट से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के आगामी 2 अप्रेल से आठों विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान की रूप रेखा व अन्य संगठनात्मक कार्यों की व्यूह रचना पर चर्चा की गई।

लोकसभा चुनाव संयोजक एवं पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने चुनाव के संदर्भ में बनाई गई विभिन्न समिति एवं उनके सदस्यों तथा समितियों के दायित्वों के बारे विस्तृत जानकारी दी। इन समितियों के जरिए लोकसभा चुनाव को और अधिक गति दी जाएगी।

लोकसभा सह संयोजक अरविंद यादव ने कहा कि अजमेर लोकसभा में रहने वाला हर वोटर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने को तैयार खड़ा है, बस हमें 29 अप्रेल को उन्हें मतदान केंद्र तक जाने को प्रेरित करने का कार्य करना है। हम जितने अधिक इस कार्य मे सफल होंगे उतने ही अधिक मतों के अंतर से विजय श्री प्राप्त करेंगे।

देहात जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा कि आगामी 3 अप्रेल को सुबह 9 बजे अजमेर क्लब के पास सिविल लाइन में लोकसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन होगा। आगामी 6 अप्रेल को भागीरथ चौधरी नामाकंन दाखिल करेंगे।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि प्रत्याशी के दौरे प्रत्येक विधानसभा में दो दिन के रहेंगे। उसके आधार पर ही कार्यक्रम तय किए जाएंगे। विधायक अनिता भदेल ने कहा कि दौरों का कार्यक्रम तय होने के बाद उसमें किसी प्रकार का संशोधन ना किया जाए। कार्यक्रम तय होने के बाद कार्यक्रम होने से पूर्व उसकी सूचना प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुंच जाए साथ ही प्रत्येक विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम भी अलग अलग स्थान पर हों।

भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के दौरे के प्रथम चरण में 2 अप्रेल को मसूदा, 3 अप्रेल को पुष्कर, 4 अप्रेल को किशनगढ़, 5 अप्रेल को दूदू, 6 अप्रेल को नामांकन दाखिल, 7 अप्रेल को अजमेर दक्षिण, 8 अप्रेल को केकड़ी, 9 अप्रेल को नसीराबाद, 10 अप्रेल को अजमेर उत्तर में कार्यक्रम रहेंगे जिसके माध्यम से हमारे प्रत्याशी सभी विधानसभाओं के आमजन से सीधा संपर्क करेंगे।

बैठक में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, विधायक प्रत्याशी विकास चौधरी, राजेन्द्र विनायक, पूर्णा शंकर दशोरा, सरीता गेना, श्रीकिशन सोनगरा, उपमहापौर सम्पत सांखला, कंवल प्रकाश किशनानी, राधे किशन पोरवाल, रमेश सोनी, जेके शर्मा, शिवराज सिंह पलाड़ा, नवीन शर्मा, महेन्द्र चौधरी, कृष्ण गोपाल जोशी, अनीश मोयल, मोहित जैन, सन्दीप गोयल, समरथ सिंह राठौड़, किशन पुरी, प्रवीण जैन आदि उपस्थित रहे।