अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की 97वीं जयन्ती ‘सुशासन दिवस’ के रुप में मनाई।
अजमेर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थानीय केसरगंज स्थित दयानंद बाल सदन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने इस मौके पर कम्बल – रजाई, चाकलेट, पुस्तकें भेंट की।
मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में स्व. वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि स्व. वाजपेयी सुशासन के प्रतीक रहे। यही कारण है भाजपा आज के दिन को सुशासन दिवस के रुप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने किसानों से लेकर समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिये काम किया।
इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री एवं अजमेर विधायक वासूदेव देवनानी ने भी वाजपेयी को महान व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उनकी सादगी, सरलता और समर्पण को याद किया। आज ही भाजपा के समर्पण निधि कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।