Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ajmer bjp files complaint against congress for violating model code of conduct-अजमेर के जिला निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस के एजेन्ट : भाजपा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर के जिला निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस के एजेन्ट : भाजपा

अजमेर के जिला निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस के एजेन्ट : भाजपा

0
अजमेर के जिला निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस के एजेन्ट : भाजपा

अजमेर। लोकसभा चुनाव संयोजक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता एडवोकेट कृष्ण गोपाल जोशी ने लिखित में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर (13) को कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लघन करने पर लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है।

भाजपा प्रत्याशी के भागीरथ चौधरी के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता कृष्ण गोपाल जोशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत कर प्रशासन पर आचार संहिता की धज्जियां उडाने का आरोप लगाया है।

जोशी ने बताया कि आज कांग्रेस प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के परिसर व स्वयं के कक्ष में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह अंकित दुप्पटा पहने घूम रहे थे व स्वयं निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में अपना नामांकन जमा करवा रहे थे।

मीडिया पर यह वीडियो चलने पर इस मामले पर हमने कड़ी आप्पति जताकर जिला निर्वाचन अधिकारी को दोपहर 1.29 बजे स्वयं के दूरभाष 9001096091 पर सूचना दे दी गई थी कि कांग्रेस प्रत्याशी निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर में कांग्रेस चुनाव चिन्ह का दुप्पटा पहने आप के कार्यालय में घुम रहे हैं इस मामले पर तुरन्त संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करें किन्तु स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस के एजेन्ट बनकर तमाशा देखते रहे।

जोशी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लघंन करने पर भाजपा प्रत्याशी के मुख्य चुनाव अभिकर्ता कृष्ण गोपाल जोशी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रशांत यादव व विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज डिडवानिया ने लिखित में जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज करवा दी है। यदि जल्द इस मामले पर कार्यवाही कर सूचित नहीं किया गया तो भाजपा की ओर से बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजस्थान को शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

प्रशासन का दुरूपयोग कर रही है कांग्रेस : वासुदेव देवनानी

लोकसभा क्लस्टर प्रभारी एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लघंन करने पर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने व दोहरा रवैया अपनाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दो दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी को नामांकन के समय मात्र पांच जनों को कलक्टर परिसर में अन्दर जाने की अनुमति दी गई थी इसके अतिरिक्त किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को कलक्टर परिसर में नही जाने दिया गया।

किन्तु आज कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश चेम्बर के बाहर कलक्टर परिसर के अन्दर कांग्रेस के नारे लगाए जो कि खुले आम आचार संहिता उल्लघंन है साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस का चुनाव मय दुप्पटा पहनकर नामांकन दाखिल किया गया जो कि आचार संहिता के नियमों का पूर्णतः उल्लघंन है इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई गई।।

जिला प्रशासन की हठधर्मिता को भाजपा बर्दास्त नही करेगी : भदेल

पूर्व मंत्री व अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने जिला प्रशासन के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के दबाव में जिला प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ता बनकर इन चुनावों में काम कर रहा है, आचार सहिता के तहत नामांकन भरते समय पांच व्यक्तियों को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करना होता है लेकिन आज कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के समय 30-40 कांग्रेस कार्यकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में घुस गए।

इस दौरान पुलिस मुक दर्शक बनी रही और इन कार्यकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष के बार कांग्रेस जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस पूरी घटना पर जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी कानों में रूई डालकर बैठ रहे। भदेल ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भाजपा द्वारा की जाएगी और अजमेर के चुनाव में आदर्श आचार संहिता सभी दलों पर लागू हो ऐसी व्यवस्था करवाई जाए।

सरकारी मशीनरी कांग्रेस कार्यकर्ता बनकर काम कर रही है : सुरेश रावत

लोकसभा चुनाव संयोजक सुरेश रावत ने बताया कि नामांकन रैली में भीड़ का अभाव रहा इसलिए 11 बजे होने वाली सभा कांग्रेस को शाम को 4 बजे चालू करनी पड़ी। तीन बजे तक कांग्रेस की सभा में पाडांल खाली पड़ा था। सरकारी मशीनरी की सहायता से सभा स्थल को भरा गया। सरकारी मशीनरी कांग्रेस कार्यकर्ता बनकर काम कर रही हैं जो कि निन्दनीय है। कांग्रेस की सभा पूर्णतः विफल रही हैं। भाजपा की तैयारियां को देखकर कांग्रेस निराशा में डूब गई है।

भाजपा ने कांग्रेस की सभा को बताया विफल : शिवशंकर हेड़ा

कांग्रेस की नामांकन सभा पूर्णतः विफल रही है। भाजपा व कांग्रेस की नामांकन सभा का स्थान समान होने के वावजूद जहां भाजपा के नामांकन में स्थान आमजन से डटा रहा। वही आज कांग्रेस की नामांकन सभा में कुर्सियां तक खाली रही जिससे आज ही तय हो गया कि अजमेर का आमजन भाजपा के साथ है।

पूरा देश, प्रदेश, अजमेर मोदी के नेतृत्व में विकास को गति देने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का तैयार हैं। कांग्रेस के इतने प्रयासों के बावजूद भी सभा का विफल होना यह साबित करता है कि आमजन ना कांग्रेस के साथ है और ना ही कांग्रेस को सुनना चाहता है।

कांग्रेस के दावों की हवा निकल गई : प्रो. बीपी सारस्वत

भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस के बाहरी उम्मीदवार ने आज अपना नामांकन भरा जिसमें कांग्रेस के बड़े-बड़े दावों की हवा निकल गई हैं क्योंकि यह लोग 50 हजार भीड़ जुटाने का दावा कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री की सभा में मौजूदगी होने के बावजूद 5 हजार लोग कांग्रेस नहीं जुटा पाई जबकि पूरी सरकारी मशीनरी भीड़ जुटाने के लिए लगी हुई थी। कांग्रेस के बाहरी उम्मीदवार से खुद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मायूसी है और अजमेर का आम मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी में कोई रूचि नहीं दिखा रहा हैं।