Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : हल्ला बोल में जुटेंगे बीजेपी कार्यकर्ता, निकालेंगे जुलूस - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : हल्ला बोल में जुटेंगे बीजेपी कार्यकर्ता, निकालेंगे जुलूस

अजमेर : हल्ला बोल में जुटेंगे बीजेपी कार्यकर्ता, निकालेंगे जुलूस

0
अजमेर : हल्ला बोल में जुटेंगे बीजेपी कार्यकर्ता, निकालेंगे जुलूस


अजमेर। प्रदेश में बिगड रही कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पांच अक्टूबर को अजमेर में भी भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम होगा। धारा 144 लगी होने के बाद भी मंडल स्तर तक कार्यकर्ता जुटेंगे। गिरफ्तारी के खौफ से पीछे नहीं हटेंगे।

ये खुली चेतावनी रविवार को शहर भाजपा अध्यक्ष डाक्टर प्रिय​शील हाडा और पार्टी की संगठन प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गहलोत सरकार को ललकारते हुए दी।

भदेल ने दो टूक कहा कि कानून व्यवस्था बिगड रही है तो इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिम्मेदार है क्योंकि ग्रहमंत्री पद का जिम्मा भी वे खुद संभाले हुए हैं। इस कांग्रेसराज में अराजकता का माहौल है, महिलाओं के खिलाफ दुराचार की घटनाएं निरंतर बढ़ने से बहन बेटियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

भदेल ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि आपराधिक मामलों में राजस्थान पहले नंबर पर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनके स्वयं के गृहमंत्री रहने के बावजूद अपराधों पर नियंत्रण पाने में वह पूरी तरह असफल रहे हैं।

राज्य में महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, सिरोही, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, तिजारा, बारां, सीकर, आमेर की घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में भी चार हजार मामले दलितों के तथा जून 2020 तक बीस प्रतिशत बलात्कार के मामले गतवर्ष की तुलना में बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आश्चर्य और चिंता की बात यही है कि पुलिस अनुसंधान 40 प्रतिशत लंबित है। उन्होंने राज्य सरकार को अपराधों के मामले में घेरते हुए कहा कि सरकार का ध्यान अपराधों की तरफ न होकर बेवजह झूठी राजनीति की ओर लगा हुआ है।

मुख्यमंत्री को चाहिए कि जिस तरह वे अपने अब तक के कार्यकाल में जनघोषणा पत्र के अनुरूप आधे से अधिक वादे पूरे करने का ढोल पीट रहे हैं उसी तरह समय निकाल कर प्रदेश की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करा कर देख लें सच सामने आ जाएगा।

कोरोना काल में धारा 144 लागू होने के बाद भी भाजपा की ओर से बडी संख्या में कार्यकर्ताओं के जमावडे करने पर पूछे गए सवाल के जवाब में भदेल कहा कि गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर जनजागरण के नाम पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किए, खुद सरकार के प्रतिनिधियों ने इनमें शिरकत की। तब क्या 144 नहीं टूटी? हल्ला बोल कार्यक्रम से भाजपा पीछे हटने वाली नहीं है। गहलोत सरकार चाहे तो गिरफ्तार कर सकती है।

शहर अध्यक्ष हाडा ने कहा कि भाजपा संगठन सोई हुई गहलोत सरकार को जगाने के लिए पांच अक्टूबर को हल्लाबोल कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसमें मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता बडी संख्या में जुटेंगे। सुबह 11 बजे डाक बंगले में एकत्र होने के बाद सभी जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।