अजमेर। राज्य सरकार की किसानों से वादाखिलाफी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज सडक पर उतर आए तथा जेल भरो आंदोलन के तहत कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी।
पूर्वाहन करीब 11 बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी कचहरी रोड स्थित इंडिया मोटर्स चौराहे पर जमा हुए। यहां से सैंकडों की संख्या में हाथों में किसानों की कर्जमाफी की मांग की तख्तियां और बैनर थामे नारे लगाते हुए रैली के रूप में कार्यकर्ता रवाना हुए।
सूचना केन्द्र, पटेल मैदान, डाक बंग्ला, बस स्टेंड चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया। कडी सुरक्षा के बीच करीब 30 मिनट तक कलेक्ट्रेट के बाहर हंगामा होता रहा। बाद में बीजेपी नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच गिरफ्तारी दी।
करीब पांच सौ की संख्या में जमा बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहनों व रोडवेज बसों में भरकर अन्यत्र ले जाया गया। भाजपा नेता सोमरतन आर्य ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार बनने पर 10 दिनों में राज्य के सभी किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन पचास दिन होने पर भी कांग्रेस सरकार इस वादे पूरा नहीं कर पाई है।
सरकार भाजपा के दबाव में आनन फानन में आधे-अधूरे कर्जमाफी शिविर लगाकर किसानों को फिर से ठगने का प्रयास कांग्रेस कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कि आंदोलन के तहत किसानों की कर्जमाफी एवं युवाओं के बेरोजगारी भत्ते तुरंत देने की मांग के समर्थन में जेल भरों आंदोलन किया गया है। आंदोलन के दौरान बीजेपी नेता व पदाधिकारियों समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीजेपी वालों ने जेबतराशी के शक में धुना, सिरफिरा बना सिरदर्द
भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आयोजित जेल भरो आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड में घुस कर मोबाइल चुराने की कोशिश कर रहे एक युवक की जेबतराशी के शक में जमकर धुनाई की गई। वहीं, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद जब भाजपा कार्यकर्ता व नेता अपनी गिरफ्तारी देने के बाद जेल जाने के लिए बसों में चढ रहे थे तभी एक सिरफिरे ने उनका उपहास बनाना शुरू कर दिया। उसने दोनों हाथों में बीजेपी के नारे लिखी तख्तियां थामी हुई थी।