अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अजमेर बीजेपी ने शनिवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में ‘सेवा सप्ताह’ अभियान का शुभारंभ किया। मोदी 17 सितंबर को 69 वर्ष के हो जाएंगे।
बीजेपी शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ ‘सेवा सप्ताह’ अभियान की शुरुआत करते हुए अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड में जाकर मरीजों को फल वितरित किए और उनकी कुशलक्षेम पूछी।
हालांकि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जेपी नड्डा की तरह अस्पताल के गलियारों में झाडू लगाने तथा अस्पताल के भीतर और बाहर सफाई करने वाले कर्मचारियों से भेंट नहीं की। बतादेंकि दिल्ली में शाह और नड्डा ने एम्स अस्पताल के गलियारों में झाड़ू भी लगाई तथा एम्स परिसर में अंदर एवं बाहर सफाई करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात की।
इस मौके पर नगर निगम के महापौर धमेन्द्र गहलोत समेत पार्टी के गिने चुने वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर हेडा ने कहा कि भाजपा केवल शासन और सत्ता का भाग करने के लिए नहीं है, जब से नरेन्द्र मोदीजी ने सत्ता संभाली है तब से उन्होंने आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति पर भी ध्यान दिया है। हमारे प्रधानमंत्री ने पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और गरीबों के लिए समर्पित कर दिया है इसलिए बीजेपी उनका जन्म दिन का सप्ताह ‘सेवा सप्ताह’ के रुप में मना रही है।
इसी क्रम में पहले दिन अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। सप्ताह भर में कई कार्यक्रम होंगे। जल संचय, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता के लिए युवा मोर्चा प्लास्टिक पर रोक को लेकर अभियान चलाएगा। सबका साथ व सबका विकास तथा सबका विश्वास भावना के साथ पार्टी आगे बढ रही है।
ज्ञातव्य है कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के अवसर पर सेवा सप्ताह मना रही है जो 20 सितंबर तक चलेगा। यह ‘सेवा सप्ताह’ पूरे देश भर में चलाया जाएगा जिसके तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, आंखों की जांच एवं ऑपरेशन कैंप, अस्पतालों, अनाथालयों एवं वृद्धाश्रमों में जाकर मरीजों एवं जरुरतमंदों को फल वितरण आदि किया जाएगा।
विधायक देवनानी और भदेल दोनों नदारद
सेवा सप्ताह के पहले ही दिन अजमेर उत्तर और दक्षिण से चुने गए दोनों विधायक अनिता भदेल व वासुदेव देवनानी फल वितरण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। जबकि पार्टी और संगठन से जुडे समस्त आला नेताओं को शिरकत करनी थी। इसी तरह महापौर धमेन्द्र गहलोत आए लेकिन पार्षदों की फौज गायब रही। शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा की कार्यकारिणाी के कई दिग्गज भी लापता रहे। मंडल अध्यक्ष तो खोजने पर भी नजर नहीं आए। आधा दर्जन महिला कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह की लाज बचाए रखने में मदद की।
अजमेर बीजेपी ने बांटे सिर्फ 68 किलो फल
अजमेर भाजपा ने मोदी के जन्मदिवस को लेकर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह की शुरुआत के पहले दिन जेएलएन अस्पताल में 34 किलो केले तथा 34 किलो सेब समेत कुल 68 किलो फलों का वितरण किया। संभाग के सबसे बडे अस्पताल में महज 68 किलो फल बांटे जाने को लेकर मौजूद कई लोग खुसफुसाहट भी करने लगे। उनका कहना था कि दुनिया की सबसे बडी पार्टी के नेता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भी महज रस्म अदायगी कर निपटा रहे हैं। फल बांटने के दौरान नेताओं की रुचि फोटो खिंचवाने में अधिक नजर आई। सिर्फ 68 किलो फल बांटे जाने के पीछे कुछ बीजेपी नेताओं ने बचाव में तर्क दिया कि प्रधानमंत्री 68 साल के हैं इसलिए 68 किलो फल बांटने का फैसला लिया गया।