अजमेर। सोशल मीडिया पर बीते 17-18 दिनों से सुर्खियां बन रहे बच्ची से छेडछाड के मामले में बीजेपी के कद्दावर नेता का नाम आखिरकार उजागर हो ही गया। कई दिन तक चुप्पी के बाद पीडिता के परिजनों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी।
एफआईआर में अजमेर नगर परिषद के पूर्व उपसभापति एवं शहर भाजपा के उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य पर एक नाबालिग ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने आज बताया कि पीड़ित नाबालिग के पिता ने बीती रात सोमरत्न आर्य के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया।
घटना 12 जून की बताई जा रही है जब क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में कोटड़ा स्थित फ्लोरेंस अपार्टमेंट में उक्त बालिका के परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर उसका सम्मान कराए जाने को लेकर बात चली। बालिका का आरोप है कि आर्य ने उनके साथ छेड़छाड़ की जिसे उसने अपने पिता को बताया।
सूत्रों के अनुसार यह मामला 17-18 दिन बाद दर्ज कराया गया है। थाना अधिकारी कुमावत के अनुसार पुलिस ने पोक्सो मामलों की अदालत में नाबालिग पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराने के लिए अर्जी भी लगा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर, सूत्रों ने बताया कि सोमरत्न आर्य की सार्वजनिक जीवन में बेदाग छवि है। वह शहर के कार्यक्रमों में प्राथमिकता के साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।