Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से मिले अजमेर के बीजेपी नेता
होम Rajasthan Ajmer गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से मिले अजमेर के बीजेपी नेता

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से मिले अजमेर के बीजेपी नेता

0
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से मिले अजमेर के बीजेपी नेता
Ajmer BJP leader meets Home Minister Gulabchand Kataria
Ajmer BJP leader meets Home Minister Gulabchand Kataria

अजमेर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के गुरुवार को अजमेर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने जयपुर रोड स्थित रावत रेस्टोरेंट में उनका स्वागत किया।

शिक्षा राज्य मंत्री वासु देव देवनानी तथा भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में गुलाबचंद कटारिया से मिले प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अजमेर की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की तथा इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के कारण अजमेर में प्रतिदिन रेल व सड़क मार्ग से 1 लाख से भी अधिक लोगों की आवाजाही होती है। शहर में घटित होने वाली अपराधिक गतिविधियों में अधिकतर बाहरी लोगों की संलिप्तता सामने आती रही है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि पुलिस प्रशासन ने सतर्कता के साथ लगातार अभियान चलाकर अवैध घुसपैठ एवं बाहरी अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है लेकिन लगातार बाहरी लोगों के बढ़ते दबाव के कारण और अधिक प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह संपर्क सड़क (नई सड़क) पर अस्थाई पुलिस चौकी के स्थान पर स्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने, सम्राट पृथ्वीराज चौहान के मूल किले तारागढ़ स्थित (गढबिठली) के भीतर तथा आसपास के अवैध अतिक्रमण तुरंत प्रभाव से हटवाकर तारागढ़ पर भी पुलिस चौकी खोले जाने की जरूरत बताई।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, पूर्व यूआईटी चेयरमेन धर्मेश जैन, बीजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी, जिला मंत्री रविंद्र जसोरिया, विनोद कंवर, सुखदेवसिंह रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष मारोठिया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शफीक खान, सैयद सलीम, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष गोपाल बंजारा, मीडिया विभाग अध्यक्ष अनीश मोयल सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।