अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर आज राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं बैनर, झंडे, पोस्टर एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भारती श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान में जब से यह सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं और अपराधियों में भय समाप्त हो चुका है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार अपराधों को रोकने में पूरी तरह असफल रही है और केवल अपने राजनीतिक स्वार्थों को पूरा कर रही है। बाड़मेर के बालोतरा में दलित विवाहिता को जलाकर मार डालना ताजा बड़ा एवं गंभीर मामला है। उन्होंने जिला प्रशासन को राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम ज्ञापन देकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।