अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छह अक्टूबर को प्रस्तावित अजमेर यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोरशोर से जुटी हुई है, इसी संबंध में अजमेर शहर भाजपा कार्यकर्ताओं की रविवार को बैठक हुई।
बैठक में प्रदेश महामंत्री बिरमदेव सिंह ने भाजपा नेताओं को प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिंह ने स्थानीय नेताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन का राज्यव्यापी प्रभाव चुनावों पर पड़ेगा चूंकि यह सभा मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा समापन मौके पर अजमेर जिले के पुष्कर क्षेत्र में आने वाले कायड़ विश्राम स्थली पर होने जा रही है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से जनसभा में लोगों को लाने संबंधी फीडबैक भी लिया।
उधर, अजमेर दक्षिण क्षेत्र में भी महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने आर्य मंडल एवं झलकारी बाई मंडल की बैठक लेकर प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के क्रम में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और जिम्मेवारी सौंपी। भदेल ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र से 75 हजार से एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी तरह भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन उत्तर क्षेत्र का भी शाम को विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित किया गया उल्लेखनीय है कि मोदी मुख्यमंंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश में की जा रही भाजपा की राजस्थान गौरव यात्रा के समापन्न के अवसर पर छह अक्टूबर को अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे।