अजमेर। राजस्थान की पूर्व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनिता भदेल ने आज राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को ही चिरंजीवी योजना में तब्दील कर दिया।
अजमेर विधायक भदेल ने पत्रकारों से कहा कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा वैक्सीन लगाने के बाद जारी किए जा रहे प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री कोरोना महामारी पर भी राजनीति कर रहे हैं जो शर्मनाक है।
उन्होंने सवाल किया कि डॉ. रघु शर्मा को प्रधानमंत्री के फोटो से एतराज है, लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना जो मूलतः केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना है, पर मुख्यमंत्री गहलोत के फोटो युक्त चिरंजीवी बीमा पॉलिसी जारी की जा रही है।
भदेल ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति करने की आदत है। कभी भी भाजपा नेता अथवा किसी कार्यकर्ता ने ये नहीं कहा कि प्रधानमंत्री ने जब इस योजना को निशुल्क लागू किया तो राज्य सरकार 850 रुपए सामान्य वर्ग से क्यों ले रही है।
उन्होंने चिकित्सा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र केकड़ी चिकित्सालय में प्रधानमंत्री फंड से आए हुए पंद्रह वेंटिलेटर के उपयोग नहीं आने पर भी स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया और पूछा कि वेंटिलेटर का उपयोग इस महामारी में क्यों नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले के स्वास्थ्य अधिकारी के जरिए कल ही डॉ. रघु शर्मा के हवाले से 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेट भिजवाने की सूचना दी गई, लेकिन जयपुर से अजमेर आने में चौबीस घंटे से ज्यादा का समय लग गया जबकि यह दूरी महज दो घंटे की है और इन दिनों तो सड़कें भी खाली है।