अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासूदेव देवनानी ने बुधवार को आयोजित 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिलास्तरीय समारोह के मंच पर लगाए बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो एवं नाम नहीं होने पर राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की कड़ी आलोचना की है।
अजमेर विधायक देवनानी ने योग अभ्यास कार्यक्रम में भाग लिए बाद दिए बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर विश्व ने योग के महत्व को स्वीकार कर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना स्वीकार किया और अमरीका में उनके नेतृत्व में ही योग किया जा रहा है। ऐसे में अजमेर योग कार्यक्रम के मंच पर लगे बैनर से मोदी की तस्वीर व नाम न रख, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मंत्री सुभाष गर्ग की तस्वीरों का होना, कांग्रेस सरकार की ओछी मानसिकता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आज योग वैश्विक महाअभियान बन चुका है और विश्व के सभी देशों ने पिछले नौ सालों में इसे अपनाया है। देवनानी ने अजमेर प्रशासन की इस बात के लिए भी आलोचना की कि प्रचार-प्रसार के अभाव में आम आदमी नहीं जुड़ पाया। चंद सरकारी कारिंदों के बीच ही योग अभ्यास औपचारिकता बन कर रह गया।