अजमेर। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सांसद कोष से स्वीकृत 10 लीटर क्षमता के 10 आक्सीजन कांसंट्रेटर अजमेर के राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील सीएचसी में जनसेवा के लिए मंगलवार को प्रदान किए।
इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार हर तरह से मदद करने को तैयार है। ऑक्सीजन प्लांट हो या कांसंट्रेटर की जरूरत, हर प्रकार से केंद्र सरकार ने मदद की है। आगे भी हर प्रकार से केंद्र सरकार आमजन के साथ है।
इस अवसर पर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोविड 19 की सेकंड वेव में अजमेर की जनता को किसी भी तरह की परेशानी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा पंचशील सीएचसी के अलावा भी हर जगह की मेडिकल व्यवस्था को हर स्तर पर सुदृढ किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रियशील हाड़ा, महापौर ब्रजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, पार्षद अतीश माथुर, रमेश चेलानी, सीताराम शर्मा, अनीश मोयल, विक्रम सिंह, दयाल राम सिवासिया, किशोर टेकवानी आदि उपस्थित रहे।