अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर एवं देहात के भवन का आगामी 25 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शिलान्यास कराए जाने की संभावना है।
अजमेर के पूर्व जिला प्रमुख एवं भवन निर्माण समिति के प्रभारी पुखराज पहाड़िया ने आज बताया कि इसके प्रयास तेज कर दिए गए हैं और विजयादशमी 25 अक्टूबर के शुभ दिन नड्डा के हाथों भवन का आनलाईन शिलान्यास कराए जाने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि दो मंजिला बनने वाले भवन में 300 की क्षमता वाले कांफ़्रेंस हाल के अलावा शहर व देहात अध्यक्षों के अलग अलग कक्ष, प्रतिक्षालय, स्वागत कक्ष, मीडिया कांफ़्रेंस कक्ष के अलावा मेहमानों के ठहरने के लिए कमरे, रसोईघर आदि की सुविधाएं होगी। करीब तीन हजार वर्ग मीटर में बनने वाला भवन सर्वसुविधायुक्त होगा।
उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले संगठन ने प्रदेश के भाजपा शासन में पौने दो करोड़ की लागत से अजमेर-जयपुर मार्ग घूघरा घाटी कांकरदा-भूणाबाय क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण से जमीन को खरीदा था। भवन के लिए प्राधिकरण द्वारा नक्शा भी पास कर दिया गया हैं।