अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर भारतीय जनता पार्टी आगामी छह अप्रैल को पार्टी संगठन का स्थापना दिवस मनाएगी।
शहर भाजपा के मीडिया प्रभारी अनीश मोयल के अनुसार शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा की मौजूदगी में आयोजित बैठक में तय किया गया कि भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर स्थानीय सर्किट हाउस की तलहटी स्थित पंडित दीनदयाल स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा।
इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में संगठन के तब से अब तक के पार्टी के सफर पर चर्चा की जाएगी। स्थापना दिवस पर सभी शक्ति केंद्रों पर बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समितियों द्वारा भाजपा के इतिहास एवं केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर के सभी छह मंडल में स्थापना दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं।