अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी संगठन केंद्र सरकार के सफलतम सात वर्ष एवं वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर आगामी 30 मई को कोविड नियमों का पालन करते हुए सेवा ही संगठन के कार्य करेंगे।
अजमेर शहर भाजपा के अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिससे भाजपा संगठन और देश गौरवान्वित है। इस क्रम में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष पर अभिनंदन करेगा।
उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा विगत कोरोनाकाल से निरंतर ही सेवा ही संगठन के माध्यम से पूरे देश भर में कार्य किए जा रहे हैं। शहर के सभी बारह मंडलों के प्रत्येक शक्ति केंद्रों पर इस तरह का आयोजन होगा जिसमें मास्क, सैनेटाइज, सूखा राशन, गर्म भोजन का वितरण किया जाएगा तथा कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ साथ वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल स्तर पर कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आगामी दो जून को संगठन का राष्ट्रीय नेतृत्व एक वर्चुअल वेबिनार भी आयोजित करेगा जिसमें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान घटित घटनाक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बयानबाजी कर झूठ व फरेब के द्वारा लगातार भ्रम व संशय फैलाकर कोरोना के विरुद्ध चलाए जा रहे युद्ध को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का एक एक कार्यकर्ता कोरोना को हराने व देश को जिताने के संकल्प की पूर्णता की ओर आगे बढ़ रहा है।