अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने क्रांतिकारियों के अपमान मामले में आज फिर राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिन्दुस्तान क्रांतिकारियों का अपमान नहीं सहेगा।
देवनानी वीर सावरकर की जयंती के मौके पर अपने बयान में कहा कि वीर सावरकर बड़े क्रांतिकारी रहे। जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ही वीर सावरकर को देशभक्त कहा और वास्तव में सावरकर ऐसे महान क्रांतिकारी रहे जो वीर थे, वीर है और वीर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने वीर सावरकर को अपमानित किया है। हम सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे और इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान क्रांतिकारी का अपमान नहीं सहेगा। उन्होंने पाठ्यक्रम की पुस्तकों से कांग्रेस शासन में की जा रही छेड़छाड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में वीर सावरकर की जयंती समारोह आयोजित कर उन्हें याद कर रही है। अजमेर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला अजमेर के तत्वावधान में वीर सावरकर की जयंती मनाई गई।