अजमेर। बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने गुरुवार को उपचुनाव के जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से की। उन्होंने बहेडा, बरोल, डबरेला, गोठियाना, कासीर, बोराडा, दोपहर में मनोहरपुरा, झिरोता, ढसूक, अराई, भामोलाव, सिरोज, भोगादीत एवं सायं से कटसूरा, देवपुरी, दादिया, मंडावरिया, आकोडिया, छोटा लांबा, सांदोलिया में जनसंपर्क किया।
इस दौरान किशनगढ विधान सभा के प्रभारी मंत्री कालीचरण सर्राफ, विधायक भागीरथ चौधरी, देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत, संगठन प्रभारी हरिहर पारीक सहित समस्त जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, भाजपा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण समेत शक्ति केंद्र प्रभारी व बूथ अध्यक्ष सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता भी साथ रहे। गांवों में लाम्बा का ढोल व माला व साफा बांधकर भव्य स्वागत किया।
रामस्वरूप लाम्बा ने जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गो के पांव छूकर, युवाओं को हाथ जोड़कर समर्थन मांगते हुए जनता को विश्वास दिलाया कि उनके पिता की तरह वे भी विकास कार्यों को जारी रखेंगे तथा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंगे।
जनसम्पर्क में किशनगढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि 2013 में आपके विधायक उसके बाद सासंद के चुनाव सांवर लाल ने जीत कर गांव में पानी की व्यवस्था की, सांवर लाल के जाने के बाद उनके बचे कार्य को पूरा करने के लिए रामस्वरूप लाम्बा को समर्थनदेकर व कमल के निशान पर बटन दबाकर भारी मतो से विजयी बनाएं।
विधायक भागीरथ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गांव गांव में विकास की गंगा बही है, सड़क कार्य, बिजली व शिक्षा के क्षेत्र में विकास हुआ, हर घर में पानी पहुंचा। रामस्वरूप लाम्बा को उनके पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का मौका दें। रामस्वरूप लाम्बा को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि विकास की गंगा अनवरत बहती रहे।
देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत ने कहा कि जन जन के प्यारे और लाडले नेता प्रो सांवर लाल आज हमारे बीच नहीं हैं, उन्होंने गांव की पानी की समस्या के समाधान के साथ ही अन्य विकास कार्य किए। उनको श्रद्धांजलि देनी है तो सभी संकल्प करें की 29 जनवरी को रामस्वरूप लाम्बा को अधिकाधिक मतों से जीत दिलाएंगे।
दूदू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जनसम्पर्क
सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सवाई जयसिंहपुरा, कांसेल, रोटवालाड़ा, मण्डोर, पंचाला (भोहिन्द्रा भोजपुरा) चकवाड़ा, चौरू, नारेड़ा, मण्डावरी। दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक मैन्दवास, नीमेड़ा, लसाडिवा, किशोरपुरा, परवण, मांदी, फागी, लदाना, भोजपुरा, दतुली तक जनसम्पर्क किया जायेगा। मंत्री अजय सिंह कीलक, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष डी.डी. कुमावत, विधायक प्रेमचन्द बैरवा सहित समस्त जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, भाजपा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण समेत शक्ति केंद्र प्रभारी व बूथ अध्यक्ष सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता साथ रहेंगे।
मंडल प्रभारी बद्री सामरिया, महामंत्री नरेंद्र गंगवाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गैना, बूथ अध्यक्ष भुपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश माली, प्रेम प्रकाश, देवाराम रावत, मानसिंह राठौड़, रतनलाल डोल्मा, राकेश पुरी, भीमराज लक्षकार, बुथ नम्बर 86,87,83,78,80, 81 पर पन्ना प्रमुखों की मिटिंग लेते हुए आगामी लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां की चर्चा की।