Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लाम्बा का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान स्वागत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer लाम्बा का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान स्वागत

लाम्बा का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान स्वागत

0
लाम्बा का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान स्वागत
ajmer By-Election 2018 : bjp candidate ramswaroop lamba poll campaign in Ajmer South Assembly Area

अजमेर। अजमेर संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा ने बुधवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आर्य मंडल, आदर्श मंडल और झलकारीबाई मंडल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले तथा मतदाताओं के बीच सघन जनसम्पर्क किया।

क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री अनिता भदेल, प्रभारी राज्य मंत्री मेघराज लोहिया, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, संगठन प्रभारी महेश शर्मा, बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व विधायक हरिश झामनानी, उपमहापौर सम्पत सिंह सांखला, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, युवा बोर्ड के सदस्य देवेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा समस्त मण्डल के कार्यकारणी, क्षेत्रीय पार्षद, मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकारणी सदस्यगण, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रभारी, कार्यकर्तागण जनसम्पर्क में मौजूद रहे।

लांबा ने सुबह डिग्गी बाजार हालाणी चौक से जनसंपर्क की शुरुआत की। ट्रांबे स्टेशन, गंगा माई मंदिर, शाखा ग्राउड, सिंधुबाडी, आशागंज झूलेलाल चौक, वाल्मीकि समाज शिव मंदिर, राधास्वामी संत्सग चौराहा, रामबाघ चौराहा, भगवान गंज, बालाजी मंदिर, सांई बाबा मंदिर लुहार बस्ती, बालाजी फार्म हाउस, टेम्पो स्टेण्ड पहुंचे।

इसके बाद चम्पा लाल महाराज के निवास, देवनारायण मंदिर सुभाष नगर, डेयरी खानपुरा, जवाहर नगर, सुभाष नगर, रामगंज, जौसगंज, गढढी मालियान, नारीशाला, विज्ञान नगर फाटक, सामुदायिक भवन परबतपुरा, माघव द्वारा, आदर्श नगर, प्रेम प्रकाश आश्रम, बालूपूरा रोड, विवेक विहार कॉलोनी, साल पिपली मंदिर, धान नाडी, नानकी पैलेस के पास, पावर हाउस नगरा, सेन्ट पॉल स्कूल, सुखाडिया उद्यान, मेयो लिंक रोड, धोला भाटा चौराहा के निवासियों से मिलकर वोट की अपील की।

राजू पटटी वाला, तेजाजी की देवली, राजा कोठी, गुलाब बाडी फॉटक, शॉपिंग सेन्टर, नाका मदार, एकता नगर नाका मदार, राजा साईकिल चौराहा, होटल दाता इन, मृदंग सिनेमा, गुलाब टेंकर के पास तोपदडा, कोली बस्ती, तोपदडा, चूना भटटा, गायत्री मंदिर पर जनसंपर्क समाप्त हुआ।

राजपूत समाज की महिलाओं ने कहा हम बीजेपी समर्थक

रामस्वरूप लांबा को जनसंपर्क के दौरान आदर्श नगर पहुंचे तो वहां रानी लक्ष्मीबाई महिला संगठन ने उनके स्वागत में पलक पांवडे बिछा दिए। आरती उतारकर व विजय तिलक लगाकर जीत का आर्शीवाद दिया। एकत्रित महिलाओं ने विश्वास दिलाया कि राजपूत समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी का समर्थक रहा है। हम रामस्वरूप लाम्बा को राजपूत समाज की हर महिला व पुरूष भाई व बेटा समझकर वोट करेंगे।

36 कौमों ने माला, तलवार व साफा बांधकर किया सम्मान

जनसंपर्क के दौरान रेगर समाज, वाल्मीकि समाज, कोली समाज, जटिया, बैरवा, नायक, सिंधी समाज, माली, जांगिड, गुर्जर, ब्राहमण, वैश्य, सैन, लबाना, पंजाबी व अल्पसंख्यक समुदाय, ओबीसी, एससी, एसटी व 36 कौमों ने कही 51 किलो कि माला पहनाई तो कहीं गदा व तलवार भेंट कर लांबा के प्रति समर्थन जताया।

लाम्बा के जीत की दुआ, सिख समाज ने की अरदास

आशागंज व अजयनगर में जनसंपर्क के दौरान सिख व लबाना समाज के प्रतिनिधियों ने रामस्वरूप लांबा को पीला साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। उनके लिए अरदास कर जीत का भरोसा दिलाया। क्षेत्र में निवास कर रहे सिख समाज के बंधुओं ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का विश्वास दिलाया।

बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर नहीं : लांबा

जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या थी, उसके स्थाई समाधान के लिए दिवंगत नेता सावंरलाल जाट ने दूर किया। वे अजमेर में बीसलपुर का पानी लाए। भाजपा के नेताओं और कायकर्ताओं की कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं होता, जैसा कहते है वैसा करते हैं। मुझे पार्टी ने मौका दिया है, मैं ईमानदारी से आमजन की सेवा में जुटा रहूंगा। अजमेर के विकास में किसी तरीके से कमी नहीं आने दी जाएगी।

बीजेपी ने कराए करोडों के विकास कार्य : भदेल

राज्य मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि राजस्थान सरकार कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राज में हर गली में सडक, बिजली और पानी को लेकर कोई समस्या नहीं रही है। इस क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास के कार्य हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के जरिए हर घर में महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराई। बीजेपी ऐसी पार्टी है जो गरीब को नारायण मानकर सेवा करती है।

12 रुपए में इंश्योरेंस पॉलिसी से भी लोगों को फायदा पहुंचाया। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मजदूर वर्ग की बहुतायत है। उनके लिए लागू हुई योजनाओं ने उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान किया। भदेल ने अपील की कि सुराज के इस सफर में रामस्वरूप लाम्बा को भारी मतों से जीता कर दक्षिण विधानसभा में विकास कि गति को ओर तेज करने में आपका सहयोग करें। मतदान के लिए 29 जनवरी को कमल के फूल पर बटन दबाकर लांबा को विजयी बनाएं।

लांबा को मिल रहे जनसमर्थन से पार्टी अध्यक्ष गदगद

बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व जनसंपर्क हुआ है, जिस तरह से जनता प्रत्याशी लांबा को भरपूर समर्थन दे रही उससे तय हो गया है कि इस बारी जीत रिकार्ड मतों से होगी। समर्थन देने वाले सभी लोगों को मैं पार्टी अध्यक्ष होने के नाते धन्यवाद प्रेषित करता हूं।

यह भी पढें
अजमेर चुनाव : भाजपा देहात युवा मोर्चा निकालेगा ‘कमल विजय यात्रा‘

अजमेर चुनाव : भाजपा स्टार प्रचारक सांसद दुष्यन्त सिंह जुटे चुनाव प्रचार में