अजमेर। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने शुक्रवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के गांव सवाई जयसिंहपुरा, कांसेल, रोटवालाड़ा, मण्डोर, पंचाला (भोहिन्द्रा भोजपुरा), चकवाड़ा, चौरू, नारेड़ा, मण्डावरी, मैन्दवास, नीमेड़ा, लसाडिवा, किशोरपुरा, परवण, मांदी, फागी, लदाना, भोजपुरा, दतुली में जनसम्पर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान दूदू विधान सभा के प्रभारी मंत्री अजय सिंह किलक, विधायक प्रेमचन्द बैरवा, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष डीडी कुमावत, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत, सुरेश टांक जिला प्रभारी टोंक साथ रहे। जगह जगह गांवों में रामस्वरूप लाम्बा को ढोल बजाकर तथा मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
किसान मां ने रामस्वरूप लांबा को दुलारा
भाजपा प्रत्याशी लांबा जब दूदू गांव की ढाणी में जनसम्पर्क कर रहे थे उस समय एक मां उठकर रामस्वरूप को दुलारने। मां ने उसे जीत का आशीर्वाद दिया ओर कहा कि म्हाके गांव में थारो पिता खूब सेवा की है, थनै मैं जीतबा रो आशीर्वाद दूं, खूब फलों फूलो और भारी मता सूं जीतो।
लाम्बा ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने कि अपील करते हुए कहा कि हमारे नेता प्रो. र्स्वीगय सांवरलाल जाट ने जो जनता के लिए जिस तरह काम किया है उसी तरह मैं भी सेवा करने का धर्म निभाउंगा। सभी के आशीर्वाद से जाट साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए छत्तीस कौमो की सेवा में कोई कमी नहीं छोडूंगा।
गरीब को गणेश और किसानों को नारायण मानकर उनके हक के लिए करूंगा। लाम्बा ने अपने पिता द्वारा कराए गए कार्यो कि जानकारी भी दी और हाथ जोडकर जनता से उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने कि अपील की।
दूदू विधान सभा के प्रभारी मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि सावंरलालजी जैसे जनसेवक हमें छोडकर चले गए। वे किसानों, गरीबों और पिछडों के सच्चे हितैषी थे। सांवरलाल जी के नहीं रहने से रामस्वरूप लाम्बा को पार्टी ने यह जिम्मेदारी निभाने के लिए क्षेत्र की जनता के बीच भेजा है। आप सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें और लांबा को विजयी बनाकर सेवा का मौका दें।
दूदू विधायक प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि 2013 में जब विधानसभा चुनाव था तब मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे ने हर गांव में बिजली, पीने का पानी, और सडक बनाने का जो वादा किया था उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया। गौरवपथ योजना के अन्तर्गत सभी गांवों में सडकों का जाल बिछा दिया गया। फागी क्षेत्र में जो बिसलपुर का पानी पहुंचा है उसका श्रेय स्वर्गीय सांवरलाल जाट को ही जाता है।
जयपुर देहात जिलाध्यक्ष डीडी कुमावत ने कहा कि जिस प्रकार 2014 के लोकसभा चुनावों में सांवरलाल जाट को दूदू क्षेत्र से भाजपा कार्यकत्ताओं ने दिन-रात मेहनत करके भारी मतों से जीत दिलाई उसी प्रकार इस बार उपचुनाव में भाई रामस्वरूप लाम्बा को भी दूदू विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर भारी संख्या में मतदान कर जिताएं।
अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत ने कहा कि बीजेपी कार्यकताओं कि पार्टी है, इसमें कार्यकर्ताओं में से ही उम्मीदवार चुनावा जाता है। पूर्व सांसद सावंरलाल जाट ने 35 साल अजमेर का नेतृत्व किया। पूरा प्रदेश सांवरलाल जाट को बहुत अच्छे से जानता था कि उन्होंने सूखे प्रदेश को सिंचित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सबकी एकराय लेकर भाजपा नेतृत्व ने पार्टी के कार्यकर्त्ता रामस्वरूप लाम्बा को टिकिट दिया है।
पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो नीरज जैन, कमल चौधरी भाजपा महामंत्री जयपुर देहात, मूलचंद मीणा जिला प्रमुख जयपुर, दातार सिंह फागी मंडल अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह दूदू मंडल अध्यक्ष, सुकुमाल झंडा प्रधान फागी, महावीर डांगी जिला प्रचार मंत्री अजमेर देहात, रामानंद गुर्जर पूर्व मंडल अध्यक्ष, समस्त जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, भाजपा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण समेत शक्ति केंद्र प्रभारी व बूथ अध्यक्ष सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क के दौरान लांबा के साथ रहे।
शनिवार को केकड़ी विधानसभा में लांबा का जनसम्पर्क
शनिवार को भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा केकड़ी विधानसभा में ब्रहाणी माता, बावन माता, व गणेश चौकी ग्रामीण मण्डल में सघन जनसम्पर्क करेंगे। विधायक व संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम, विधानसभा प्रभारी मदन सिंह राठौड़, संगठन प्रभारी गणेश माथुर के साथ देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत व मण्डल अध्यक्ष पदाधिकारी प्रधान सरपंच व बूथ अध्यक्ष के साथ पन्ना प्रभारी व कार्यकर्ता जनसम्पर्क में साथ रहेंगे।
जनसम्पर्क का समय व स्थान
जूनिया में सुबह 9.00 बजे, कणौज सुबह 9.30 बजे, देवगांव 10.30 बजे, बघेरा 11.00 बजे, देवलियाकलॉ 11.30 बजे, मेवदाकलां 12.00 बजे, मोलकियां 12.30 बजे, बोगला 1.00 बजे, धूंधरी 1.30 बजे, टांकावास 2.00 बजे, बाजटा 2.30 बजे, कालेड़ा कंवरजी 3.00 बजे, घटियाली 3.30 बजे, सावर 4 बजे, मेहरूकलां 4.30 बजे, कादेड़ा 5 बजे, खवास 5.30 बजे, भीमड़ावास 6.00 बजे, प्रान्हेड़ा 6.30 बजे, भराई 7 बजे जनसंपर्क रहेगा।