अजमेर। अजमेर संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा ने शनिवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क कर मत और समर्थन की अपील की। जनसंपर्क के दौरान दूदू प्रभारी मंत्री ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने लांबा को योग्य और सेवाभावी मानते हुए मौका दिया है। लांबा समाज का टिमटिमाता दीपक है, जो कल का सूरज बनेगा। इसे भरपूर वोटों से जीताकर दिल्ली भेजें।
जनसंपर्क के दौरान विधायक डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, बीपी सारस्तव, दूदू प्रधान संतोष कडवा, उपप्रधान प्रकाश चंद जैन, पूर्व अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड सरोज कुमारी, दूदू विधान सभा के सभी मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, दातार सिंह, रामेश्वर लाल कडवा, महेशचन्द कुमावत, रविन्द्र प्रजापत, नवीन कुमावत, मौजूद रहे।
जनसंपर्क के दौरान लांबा ने बोराज, झरना, उगरियावास, गुडा बेरसल, बिचून, मोखमपुरा, अखैपुरा, गंगातीकला, गाडोता, सावरदा गिदानी, दूदू नानण, मरवा ममाणा, साली गहलोता सिरोही कलां, साखून बिंगोलाव, पडासौली, गैजी, दांतरी, रहलाना, धांधोली, गागरडू, हरसौली, सुनाडिया, उरसेवा, सेवा, खुडियाला, मांगलवाड़ा, मौजमाबाद, धमाणा, रसीली, सावली बिहारीपुरा, झाग गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात की।
लांबा ने मतदाताओं को से कहा कि जिले के 18 लाख मतदातों ने अजमेर लोक सभा क्षेत्र को नई उचाईयां देने का जो सपना संजोया हुआ है उसे अमलीजामा पहनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मुझे आप सबकी तरफ से प्रत्याशी बनाया है। मैं सदैव आपकी सेवा और समास्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहूंगा।
इस मौके पर डीडी कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला योजना के जरिए ग्रामीण महिलाओं की आंखों के आंसू पोछे हैं। गैस सुविधा मुहैया कराकर उनकी रसोई भी धुआं रहित कर दी है। समाज का महिला वर्ग इतना प्रसन्न है कि वह भाजपा कार्यकर्ता की तरह घर घर जाकर लांबा के लिए प्रचार में जुटा है।
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत ने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर काम करती है और विकास में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है। विधायक डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि पिछले चार साल में क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं छोडी गई। इस क्षेत्र में सांवरलाल जाट के कराए गए विकास कार्य मिसाल के रूप में याद किए जाएंगे। अब भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा को जीताकर विकास की गंगा के बहाव को रुकने नहीं देंगे।
वोट फोर कमल हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ
भाजपा दूदू मुख्यालय में जिला संयोजक जीवनमलराम कुमावत, शीर्ष नेतृत्व ने वोट फॉर कमल हस्ताक्षर अभियान शुरूवात की। कार्यकताओं व आमजन ने नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लगाकर हस्ताक्षर अभियान में बढचढकर भाग लिया। हस्ताक्षर अभियान के दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था।
रविवार को लांबा का केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा रविवार को केकडी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क करेंगे। जनसंपर्क सुबह 9.15 बजे सातोलाव से शुरू होगा। इसके बाद 10 बजे जोतायां, 10.45 टांटोटी, 11.30 केबानिया, 12.15 शोकलिया, 1 बजे सराना, 1.45 गोयला, 2.30 शेरगढ, 3.15 खिरीयां, 4 बजे फतेहगढ, 4.30 स्यार, शाम 5 बजे बिडला, 5.30 हिंगोनिया, 6 बजे लल्लाई, 6.30 अजगरा, 7 बजे भगवानपुरा, 7.30 सांपला, रात 8 बजे सूंपा में ग्रामीणों से मुलाकात कर लांबा 8.30 बजे रामपाली पहुंचेंगे।