Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वोटों के लिए दौडधूप : बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने केकडी में मांगे वोट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer वोटों के लिए दौडधूप : बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने केकडी में मांगे वोट

वोटों के लिए दौडधूप : बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने केकडी में मांगे वोट

0
वोटों के लिए दौडधूप : बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने केकडी में मांगे वोट
ajmer by-election 2018 : bjp candidate ramswaroop lamba poll campaign in kekri
ajmer by-election 2018 : bjp candidate ramswaroop lamba poll campaign in kekri
ajmer by-election 2018 : bjp candidate ramswaroop lamba poll campaign in kekri

अजमेर। लोकसभा उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने शनिवार को केकडी विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया और लाम्बा, ब्रहाणी माता, बावन माता, व गणेश चौकी ग्रामीण मण्डल, जूनिया, कणौज, देवगांव, बघेरा, देवलियाकलां, मेवदाकलां, मोलकियां, बोगला, धूंधरीे, टांकावास, बाजटा, कालेड़ा कंवरजी, घटियाली, सावर, मेहरूकलां, कादेड़ा, खवास, भीमड़ावास, प्रान्हेड़ा, भराई में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। जगह जगह लाम्बा का ढोल बजाकर और माला व साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया।

केकडी विधान सभा के प्रभारी मंत्री मदन राठौड, सगठंन प्रभारी गणेश महावर, संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत उनके साथ थे।

लाम्बा ने जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कहा कि हमारे नेता सांवरलाल हमेशा जनता के बीच में रहते थे, उन्होंने हमेशा जनता का ध्यान रखा है। जनता के बीच रहकर उनकी सेवा की। जनता की पीडा का किस प्रकार समाधान हो इसकी उन्हें हमेशा चिंता रहती थी।

जिस तरह दिवंगत सावरंलाल ने सबकी सेवा की उसी तरह अब मैं आप की सेवा और सुख-दुख में खडा मिलूंगा। किसानों के हित के लिए सरकार योजनाओं से लाभानवित करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। हमारे प्रधानमंत्री ने चूल्हे में उज्जवला योजना के तहत गैस पहुंचाई है, उससे माता बहनों की परेशानी दूर हुई है।

केकडी विधान सभा के प्रभारी मंत्री मदन राठौड ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है। जिस तरह सांसद व विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई गई है, ऐसा ही विकास का सफर जारी रहेगा।

संसदीय सचिव एंव स्थानीय विधायक श़त्रुघन गौतम ने कहा कि केकडी विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे के कार्यकाल में भरपूर विकास हुआ, जितनी योजनाएं गरीब को नारायण मानकर लागू की गईं उतनी बीते 60 साल में कभी नहीं हुई।

कांग्रेस उम्मीदावार रघु शर्मा केकडी से विधायक चुनाव हारे हैं, इस बार उन्होंने सांसद का टिकट भले हासिल कर लिया पर वे हारेंगे। सभी 36 कौमे भाजपा के पक्ष में हैं। रिकार्ड मतों से रामस्वरूप लाम्बा को जीताकर दिल्ली भेजें तथा विकास कि गति को निरंतर जारी रखें।

ajmer by-election 2018 : bjp candidate ramswaroop lamba poll campaign in kekri

अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत ने कहा कि भाजपा कि कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं होता, भाजपा जैसा कहती है वैसा करती है। यह उपचुनाव प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विकास कि गति को बढाने वाला है। सांवरलाल जाट समय से पूर्व हमें छोड कर चले गए। उनके बेटे रामस्वरूप लाम्बा को टिकट देकर पार्टी ने हम सभी को विकास कि गंगा बहाने के लिए भेजा है। रामस्वरूप को अजमेर से सांसद बनाकर दिल्ली भेजने का हर कार्यकर्त्ता व क्षेत्रवासियों का दायित्व है। सभी से अपील है कि 29 तारीख को कमल के फूल का बटन दबाकर रामस्वरूप लाम्बा को विजयी बनाएं।

केकडी प्रधान मंजू सैनी, पूर्व प्रधान रिंकू कंवर, किशनगढ पूर्व चैयरमेन सुरेश टांक, मदनगोपाल चौधरी चैयरमेन सैंट्रल का-आपरेटिव बैंक, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो नीरज जैन, मंडल अध्यक्ष इन्दर नारायण गुर्जर, नरेन्द्र सुवालका, धनराज टेलर, महावीर साहू, महेन्द्र सिंह पूर्व सरंपत सावर, बलराज मेहर चंदानी, दुर्गेश प्रजापति, महावीर डांगी, भाजपायुमो पूर्व अध्यक्ष सुभाष वर्मा व आदित्य शर्मा सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता भी जनसंपर्क के दौरान साथ रहे।

लांबा रविवार को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में करेंगे जनसम्पर्क

रविवार को भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा नसीराबाद विधानसभा के नसीराबाद शहर, नसीराबाद ग्रामीण, श्रीनगर व भवानी खेडा मण्डल में सघन जनसम्पर्क करेंगे। विधानसभा प्रभारी मंत्री कालूलाल़ गुर्जर, संगठन प्रभारी बिरमदेव सिंह के साथ देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना व मण्डल अध्यक्ष पदाधिकारी प्रधान सरपंच व बूथ अध्यक्ष के साथ पनाप्रभारी व कार्यकर्ता जनसम्पर्क में साथ रहेंगे।

कब कहां पहुंचेंगे, समय सारणी

लांबा सुबह 8 बजे गोविन्दगढ पहुंचेंगे, इसके बाद 8.30 बजे जसंवतपुरा, 9.00 बजे भगवानपुरा, 9.30 बजे पिचौलिया, 10 बजे रामपुरा डाबला, 10.30 बजे बुधवाडा, 11 बजे कालेसरा, 11.30 बजे पीसांगन, दोपहर 12 बजे भडसुरी, 12.30 बजे पगारा, एक बजे करनोस, 1.30 बजे नागेलाव, 2 बजे गोला, 2.30 बजे जेठाना, 3 बजे दांतडा, 3.30 बजे डोडियाना, शाम 4 बजे मकरेडा, 4.30 बजे केसरपुरा, 5 बजे मांगलियावास, 5.30 बजे लामाना, 6 बजे लिडी, 6.30 बजे ब्रिकचियावास, आर शाम 7 बजे राजगढ में जनसंपर्क करेंगे।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क 15 को

अजमेर लोकसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के 15 जनवरी को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार और महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने युवा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक बुलाई। प्रत्याशी लांबा की अधिकाधिक मतदाताओं तक पहुंच बनाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।