अजमेर। अजमेर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा ने मंगलवार को मसूदा विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया। उनके साथ पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, जिला देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत, भंवरसिंह पलाडा, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, चुनाव सहायक मोहनलाल वैदी रावला, जिला महामंत्री गणपत सिंह रावत, ओमप्रकाश जेदिया, प्रधान नारायण सिंह रावत, विरेन्द्र सिहं कानावत, समस्त जिला परिषद सदस्य एंव समस्त पंचायत समिति सदस्य व कार्यकर्ता जनसम्पर्क मे मौजूद रहे।
लांबा सुबह से ही जनसम्पर्क में जुट गए तथा खरवा, पीपलाज, कानाखेडा, नया गांव, धोलादाता, हरराजपुरा(बस्सी), मसूदा, बेगलियावास, शेरगढ, लोडियाना, दौलतपुरा,सथाना, बरल द्वितीय, बाडी, जालिया द्वितीय गांवों का तूफानी दौरा किया। इन गांवों में ग्रामीणों ने लांबा को साफा पहनाकर विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। खरबा में स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर गोपाल सिंह की स्मारक पर लांबा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मसूदा विधान सभा क्षेत्र में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया।
जनसंपर्क के दौरान लांबा ने कहा कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान व केंद्र सरकार ने कई विकास कार्य करवाए हैं। कांग्रेस राज में मसूदा विधानसभा क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल थीं। भाजपा सरकार के आते ही ग्रामीण गौरव पथ योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण करवाया गया। शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने की लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मसूदा कस्बे में राजकीय कॉलेज खोलने की घोषणा की है जो कि नए सत्र में प्रारंभ हो जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 3 करोड़ 30 लाख गैस कनेक्शन पूरे भारत में महिलाओं को वितरित किए जा चुके हैं।
भाजपा नेता भंवर सिंह पलड़ा ने कहा कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास भाजपा के राज में हो रहा है जिसमें किसान सेवा केंद्रों का निर्माण, फार्म पोंड का निर्माण, सोयल टेस्टिंग लैब, जल खोज, कृषि यंत्रों का वितरण, छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप, सिंचाई के लिए पाइप लाइन पर अनुदान आदि के जरिए मसूदा की जनता लाभान्वित हुई है। कुछ कार्य अभी चल रहे हैं जो दो माह के भीतर पूरे हो जाएंगे।
लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासित व संगठित पार्टी है। हमारे अंदर के कार्यकर्ताओं में एक अनुशासन कायम रहता है। हम जनता की सेवा भी अपने परिवार के सदस्य की तरह करते हैं। जनता का दुख भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का दुख होता है। भाजपा के कार्यकर्ता बूथ बूथ जाकर 365 दिन जनता से जुड़े रहते हैं। हम सिर्फ चुनाव में ही जनता के पास नहीं आते बल्कि पूरे वर्ष पर जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा करते हैं।
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रथम चरण में 1337 कार्य पूर्ण करा कर 55 पॉइंट 58 लाख अनुदान कृषकों को दिया गया। योजना के द्वितीय चरण में 336 कार्य पूर्ण करा कर 52 पॉइंट 17 लाख अनुदान किसानों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत 80393 मृदा नमूनों का संग्रहण एवं विश्लेषण किया गया। यह लाभ भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वजह से किसानों को मिल पाया है।
डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी ने कहा कि अजमेर के सांसद रहे प्रोफेसर सांवरलाल जाट मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। सांवर लाल धोती और साफे वालों को देखकर गदगद हो जाते थे। कहीं पर भी जा रहे होते थे तो धोती और साफे वालों को देखकर अपनी गाड़ी रोकते और उनके साथ बैठकर परिवार के बारे में बात करते थे। वे सबकी बात मनोयोग से सुनते तथा समस्याओं का समाधान कराने के लिए प्रयासरत रहते थे। ठीक उसी प्रकार उनका बेटा भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा आपके बीच में रहकर आप की सेवा करेगा।
आज अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में लांबा का जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा बुधवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आर्य मंडल, आदर्श मंडल व झलकारीबाई मण्डल में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा सघन जनसम्पर्क करेंगे। विधानसभा प्रभारीमंत्री किरण माहेश्वरी, स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री अनिता भदेल, प्रभारी राज्य मंत्री मेघराज लोहिया, जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व विधायक हरिश झामनानी, उपमहापौर सम्पत सिंह सांखला, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, पार्षद व पदाधिकारी, समस्त बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रभारी और कार्यकर्ता जनसम्पर्क में मौजूद रहेंगे।
जितेगा कमल-खिलेगा कमल, हमारा बूथ अजेय बूथ
भाजपा खोड़ा गणेशजी मण्डल में मंगलवार को लोकसभा उपचुनाव के जनसम्पर्क अभियान में हमारा बूथ अजेय बूथ के तहत ग्राम पंचायत गोड़ियावास के ग्राम नौलखा में भाजपा बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों की बैठक हुई। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में घर घर जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया गया। सभी बूथ कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत द्वारा व भाजपा सरकार किए गए विकास कार्याे से जनता को अवगत कराया।
सभी बूथों पर जबरदस्त उत्साह का माहौल है और बूथ पर सर्वसमाज ने संकल्प लिया कि इन चुनाव में हम भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करेंगे तथा संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप लाम्बा को भारी मतों से विजय बनाकर संसद में भेजेंगे।
जनसम्पर्क अभियान में मण्डल प्रभारी करुण कुमार मित्तल, मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र सिंह रावत (जाटिया) एडवोकेट, भाजपा खोडा गणेश मण्डल महामंत्री जगमालसिंह रावत नौलखा, ओबीसी मोर्चा महामंत्री किशनसिंह रावत, बूथ अध्यक्ष केसरसिंह रावत नौलखा, वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकरसिंह रावत, गागुसिंह रावत, पप्पूसिंह, उगमसिंह, गुमानसिंह, भागीरथसिंह, सेवकराम, सेवासिंह, राजेन्द्रसिंह, गेनसिंह, सभी पन्ना प्रमुख व बूथ समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढें
अजमेर की विकास समितियों का स्नेहमिलन समारोह, नेताओं ने मांगे वोट
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां आयोजित
अजमेर चुनाव : बीजेपी के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर रच रहे जीत की व्यूह रचना
अजमेर चुनाव : मसूदा विधान सभा क्षेत्र में खुला बीजेपी चुनाव कार्यालय