अजमेर। अजमेर संसदीय सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थन में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 27 जनवरी को होने वाले रोड शो की तैयारी को लेकर भाजपा के आला नेता गुरुवार मध्यरात्रि तक मशक्कत में जुटे रहे।
रात एक बजे तक संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने मंत्री अरुण चतुर्वेदी, ओंकार सिंह लखावत, केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी को साथ राजा साइकिल से लेकर समूचे रास्ते का मुआयना किया। इस दौरान मार्ग में जगह जगह जनसंपर्क करते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी समेत बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी भी साथ थे।
रोड शो मार्ग पर सडक के दोनों किनारों पर व्यवस्था देखने के लिए भाजपा ने प्रभारियों को जिम्मा सौंपा तथा यातायात बाधित न हो इसके लिए स्वागत स्थानों का चयन किया।
मुख्यमंत्री राजे का रोड शो दोपहर 12 बजे राजा साइकिल जिन दत्त सूरी सर्किल से प्रारंभ होगा। इसके बाद वे रोड शो के रूप में श्रीनगर रोड, केसरगंज, सीताराम बाजार, डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा, क्लॉक टॉवर, मदार गेट, गांधी भवन चौराहा, चूडी बाजार, नयाबाजार, आगरा गेट, महावीर सर्किल होते हुए बजरंग गढ चौराहे पहुंचेंगी।
भाजपा मुख्य चुनाव कार्यालय पर फहरा तिरंगा
अजमेर। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह सिविल लाइन स्थित भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय परिसर में भी झंडारोहण किया गया। पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मंत्री अरुण चतुर्वेदी, किरण माहेश्वरी, अनिता भदेल, ओंकार सिंह लखावत समेत पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। मिठाई वितरण किया गया।
यह भी पढें
अजमेर चुनाव : विभिन्न समाजों का बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन
भाजपा की नीयत और नीतियां साफ, हम जीतेंगे : प्रभुलाल सैनी
27 को फिर आएंगी सीएम राजे, अजमेर में करेंगी महाजनसंपर्क
कांग्रेस की सोच ने देश को पीछे धकेला : भाजपा संगठन मंत्री चन्द्रशेखर
कांग्रेस लोगों को कर रही है गुमराह : रामस्वरूप लांबा