अजमेर। लोकसभा उपचुनाव 2018 के मतों की गणना राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अजमेर में एक फरवरी 2018 को सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगी। जिला मुख्यालय एवं उपखण्डों के सम्पूर्ण क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि उपसचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग दीप्ति शर्मा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर पीयूष सामरिया, तहसीलदार भिनाय रमेशचन्द माहेश्वरी, तहसीलदार बिजयनगर प्रभात त्रिपाठी, विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर सुधीर पाठक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रूपनगढ़ दिनेश राय सापेल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सरवाड़ सूरज सिंह नेगी तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीसांगन सुमन देवी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी तरह उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अशोक कुमार, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर भगवत सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी अजमेर नाथूलाल राठी, राजस्व मण्डल उपरजिस्ट्रार-द्वितीय सुरेश कुमार सिंधी तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सचिव प्रशासन कैलाश चन्द लखारा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
यह भी पढें
अजमेर चुनाव : विभिन्न समाजों का बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन
भाजपा की नीयत और नीतियां साफ, हम जीतेंगे : प्रभुलाल सैनी
27 को फिर आएंगी सीएम राजे, अजमेर में करेंगी महाजनसंपर्क
कांग्रेस की सोच ने देश को पीछे धकेला : भाजपा संगठन मंत्री चन्द्रशेखर
कांग्रेस लोगों को कर रही है गुमराह : रामस्वरूप लांबा