अजमेर। अजमेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर (100) में लोकसभा उपचुनाव 2018 के अन्तर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
सहायक रिटनिर्ंंग अधिकारी एडीएम शहर अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि गुरूवार को शिक्षण संस्थाओं एवं महाविद्यालयों (राजकीय कन्या महाविद्यायल, रीजनल कॉलेज, विजय पथिक महाविद्यालय वैशाली नगर, संस्कृत महाविद्यालय गंज) में छात्र, छात्राओं व व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं मॉल (सिटी स्कवायर मॉल बिग बाजार पंचशील नगर, सिने मॉल वैशाली नगर) व विभिन्न बैंकों आदि में पोस्टर व बैनर के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित मतदान प्रक्रिया के संबंध में आम जन को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार 11 जनवरी को राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजमेर में सुबह 11 बजे मतदाता हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया जाएगा जिसमें अजमेर उत्तर (100) के युवा मतदाताओं को चुनाव में ईवीएम व वीवीपैट मशीन द्वारा मतदान किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।