Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर चुनाव : बीजेपी ने शुरुआती दौर में झोंकी पूरी ताकत, गांव गांव पहुंचे रहे नेता - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर चुनाव : बीजेपी ने शुरुआती दौर में झोंकी पूरी ताकत, गांव गांव पहुंचे रहे नेता

अजमेर चुनाव : बीजेपी ने शुरुआती दौर में झोंकी पूरी ताकत, गांव गांव पहुंचे रहे नेता

0
अजमेर चुनाव : बीजेपी ने शुरुआती दौर में झोंकी पूरी ताकत, गांव गांव पहुंचे रहे नेता

अजमेर। अजमेर संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी हाईटेक तरीके से प्रचार में उतरी है। मंत्रियों से लेकर बडे नेता तक घूम घूमकर पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों अलावा गांवों तक आला नेताओं की दौडधूप जारी है।

मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे भी 19 व 20 जनवरी को अजमेर जिले का दौरा करेंगी। वे सबसे पहले केकडी विधानसभा क्षेत्र में, बिजयनगर पहुंचेगी। शाम को बिजौलिया में रहेंगी। रात्रि विश्राम बिजौलिया में करने के बाद 20 जनवरी को सुबह नसीराबाद और फिर दोपहर तक किशनगढ पहुंचेंगी।

बुधवार को गंगानगर के पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल ने श्रीनगर कस्बे में बुधवार को मोर्चा संभाला। उन्होंने बस स्टैंड पर सुनील यादव (लछू) की दुकान में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उदघाटन कर विधिवत चुनाव प्रचार की शुरुआत की। राज्य सरकार में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, श्रीनगर प्रधान सुनीता रावत और जिला महामंत्री अशोक वैष्णव ने कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें प्रत्याशी की जीत के लिए जोश खरोश से जुट जाने का आहवान किया।

इस दौरान श्रीनगर मंडल अध्यक्ष रामपाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य केके जोशी, अनिता बैरवा, देहात महिला मोर्चा की महामन्त्री सुनीता यादव, नसीराबाद विधानसभा आईटी प्रभारी मनोज बैरवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र सिंह रावत, मंडल उपाध्यक्ष महावीर मेघवंशी ने भो संबोधित किया।

बैठक में श्रीनगर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष राजूसिंह रावत, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामसिंह रावत, मंडल महामंत्री मेघराज रावत, श्रीनगर सरपंच पति एव वार्डपंच दिलीप राठी, पूर्व सरपंच रामकरण यादव, भैरूसिंह रावत, वीरेंद्र यादव, आईटी सयोजक सीताराम कच्छावा, जितेंद्र देतवाल, हरिओम यादव, सुरेंद्र सरावगी, सुनील यादव, बंटी कलोशिया, प्रदीप कुमावत, महेंद्र रावत, राजू माली, सत्यनारायण जांगिड़, मंगल नाथ और घीसुलाल बन्दवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जनता भाजपा शासन में प्रसन्न है : चतुर्वेदी

अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के बोराज गांव, गांधी चौक पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ अरूण चतुर्वेदी ने क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क किया जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रवासियों को बताई गई। मंत्री चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्र के लोग भाजपा की सरकार द्वारा किए गए कार्यो से प्रसन्न है। जिसके चलते निश्चित रूप से लोकसभा उपचुनाव में भाजपा कि जीत निश्चित है।

घूघरा में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा खोडा गणेश मण्डल एवं नरवर मण्डल का चुनाव कार्यालय घूघरा का उद्घाटन सड़क एवं परिवहन मंत्री युनूस खान, प्रभारी संगठन मंत्री पुष्कर विधानसभा मुकेश दाधीच, संसदीय सचिव एवं विधायक पुष्कर सुरेश सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर भाजपा खोडा गणेश मण्डल व नरवर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत, कन्हैयालाल यादव, दोनोें मण्डलो के वरिष्ठ कार्यकर्ता, मोर्चाे के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा को ज्यादा से ज्यादा वोटो से जिताने का संकल्प किया।

मानसिंह गूर्जर ने किया पैराफैरी गांवो में जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के चुनाव प्रचार में गंगापुर विधायक मानसिंह गूर्जर ने अजमेर पैराफेरी गांवों कांकरदा, घूघरा, नारेली, व भूणाबाय में 36 कोमों के लोगों से जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार बीते 4 साल से अजमेर जिले के विकास के लिए कार्य कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अजमेर की जनता को मिला है। जनसंपर्क में पंचायत समिति सदस्य पप्पू गूर्जर, अर्जून गूर्जर, भवंर सिंह, देवकरण, कानजी भडाना, सुरेश गूर्जर, पूर्व छात्रासंघ उपाध्यक्ष गोपाल गूर्जर, अजीत सिंह चौहान, महावीर गूर्जर, छोटू भोपाजी, श्रवण, किशनलाल मास्टर, राजवीर, इत्यादी पैराफैरी गांवों के क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

यह भी पढें
अजमेर चुनाव : भाजपा देहात युवा मोर्चा निकालेगा ‘कमल विजय यात्रा‘
राजपूत संघर्ष समिति के कांग्रेस को समर्थन पर समाज दोफाड!
अजमेर चुनाव : भाजपा स्टार प्रचारक सांसद दुष्यन्त सिंह जुटे चुनाव प्रचार में
भाजपा प्रत्याशी लाम्बा का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व जनसंपर्क