अजमेर। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की आईटी विंग चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। शुक्रवार को वैशाली नगर स्थिति आईटी विभाग कॉल सेन्टर का समाज कल्याण मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने अवलोकन किया तथा उपचुनाव को लेकर सुझाव दिए।
चतुर्वेदी ने आईटी विभाग को उपचुनाव में कांग्रेस के दुष्प्रचार का करारा जवाब देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों आईटी विंग जनता के बीच पहुंचाए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में किस तरह से विकास की गंगा बही उसके बारे में सोशल मीडिया के जरिए तथ्यों के साथ आम मतदाताओं तक उपलबध कराई जाए। भाजपा की जीत में आईटी विभाग की सक्रियता की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
वर्तमान युग सूचना एवं प्रोद्योगिकी का है। आईटी विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संगठन में कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ता के वॉटस्अप, फेसबुक व टविटर पर अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें तथा सकारात्मक रूप से प्रस्तुतीकरण करें।