अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र में देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना अधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि एडवोकेट पृथ्वीराज भाटी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराकर बताया कि मोबाइल पर अजमेर अधिवक्ता नामक ग्रुप में सात अगस्त को ललित कुमावत ने हिन्दू देवी देवताओं पर अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा में टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है।
रिपोर्ट में पुलिस से मांग की गई है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में देवी देवताओं पर अनर्गल टिप्पणियां एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम न हो।
पुलिस मामले में जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले भी एक डॉक्टर ने इसी तरह की भाषा का प्रयोग कर देवी देवताओं का अपमान किया था जिस पर भाजपा समर्थित वकीलों ने मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में उस डॉक्टर के माफीनामे के बाद मामला शांत हुआ।