Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ajmer : Cheti chand Pakhwada from 23 March to 16 April-अजमेर : चेटीचण्ड पखवाडा 23 मार्च से 16 अप्रेल तक - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : चेटीचण्ड पखवाडा 23 मार्च से 16 अप्रेल तक

अजमेर : चेटीचण्ड पखवाडा 23 मार्च से 16 अप्रेल तक

0
अजमेर : चेटीचण्ड पखवाडा 23 मार्च से 16 अप्रेल तक

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं व स्कूलों के आपसी सहयोग से पांचवा चेटीचण्ड पखवाड़ा 23 मार्च से 16 अप्रेल तक बडे धूमधाम से मनाया जाएगा। स्वामी काम्प्लेक्स में शुक्रवार को आयोजित आम बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता केजे ज्ञानी ने की।

पखवाडे को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से कवंल प्रकाश किशनानी को अध्यक्ष, महेन्द कुमार तीर्थाणी को महामंत्री व हरि चन्दनानी को कोषाध्यक्ष तथा नवल राय बच्चानी, नरेन शाहनी भगत, भगवान कलवानी, दौलत राम पमनानी, हरीश वर्यानी को संरक्षक बनाया गया। अध्यक्ष व कमेटी को पूरी कमेटी बनाने के पूर्ण अधिकार दिए गए।


कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 25 दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिक, चिकित्सा व रक्तदान शिविर, सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, अमर शहीद हेमू कालानी, संत कंवरराम जयंति कार्यक्रम, सिंधी भाषा पर कार्यक्रम, चेटीचण्ड शोभायात्रा जुलूस का मार्ग में जगह जगह स्वागत जैसे कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे। अजमेर की कॉलोनी, पंचायतें, संस्थाएं मिलकर अपने कार्यक्रम व दिनांक समिति को देंगी उसके बाद पूर्ण कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

इस बैठक में गिरधर तेजवानी, जीडी वरिन्दानी, जगदीश अबिचन्दानी, प्रकाश जेठरा, रमेश टिलवानी, दिशा किशनानी, जयकिशन लख्यानी, तुलसी सोनी, मोहन तुल्सियानी, प्रेम केवलरामानी, घनश्याम भगत, मोती मुखी, दीपक साधवानी, नारी बागानी, जयप्रकाश मंधाणी, अजीत मूलानी, अनिल आसनानी, नारायण रावानी आदि उपस्थित थे।