अजमेर। ब्रह्मलीन स्वामी हिरदाराम साहेब की प्रेरणा से श्रीसांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट और स्वामी ग्रुप की ओर से 15वें साल भी प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी काॅम्पलेक्स के रसोई बैंक्वट हाॅल में किया गया।
समारोह में राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई की 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 177 विद्यार्थीयों का सम्मान किया गया। टाॅप 10 आने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अजमेर के इतिहास पर लिखित किताब ‘अजमेर एट ए ग्लांस’ तथा प्रथम चार विद्यार्थियों को सांई मंदिर की तरफ से स्काॅलरशिप की नगद राशि भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अजयमेरू के संघ चालक सुनील दत्त जैन ने कहा कि भारतीय विद्यार्थी अपने मन में कोई भी लक्ष्य ठान ले तो असम्भव कुछ भी नहीं है, नैतिक मूल्यों को आगे रखते हुए कॅरियर फाॅरनेशन की भावना से आगे बढना चाहिए। सोशल मीडिया का सकारातमक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने लक्ष्यों को साधने में उपयोग करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि गिरधर तेजवानी ने विद्यार्थीयों को एकाग्रता का महत्व बताते हुए जीवन में नियमत्ता, संकल्प, कठोर परिश्रम के साथ लक्ष्य को केन्द्र बिन्दू में रख कर आगे की ओर अग्रसर होने का आहवान किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कंवल प्रकाश किशनानी ने कल आज कल की महत्ता बताते हुए कहा कि महत्वपूर्ण निर्णयों में अपने अभिभावक व अध्यापकों के अनुभवों का भी लाभ लेना चाहिए। उन्होंने संकल्प, संस्कार, संयम, और दर्शन के महत्व पर प्रकाश डाला।
स्वागत भाषण सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी ने दिया तथा मंच संचालन हरी चन्दनानी तथा धन्यवाद प्रेम केवलरमानी ने ज्ञापित किया।
सम्मानित होने वाले टाॅप 10 आने वाले लक्षिता ज्ञानचन्दानी, साक्षी छतवानी, कोमल रावत, अर्पणा चतुर्वेदी, याशिका चैनानी, आयुष तिवाडी, तन्य जयसिंघानीया, वैभव जोनवाल, स्नेहा धारीवाल, धनराज नायक को स्मृति चिन्ह, ‘अजमेर एट ए ग्लांस’ पुस्तक सहित सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
इससे पहले स्वामी हिरदाराम साहेब व सरस्वती माता भारत माता मूर्तियों पर दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस अवसर पर सम्मान करने वालों में नारायण दास हरवानी, रमेश लखानी, मोहन तुलसानी, विमला नागरानी, नारी भागानी, उत्तम गुरूबखसानी, हरी कोडवानी, प्रकाश जेठरा, रमेश टिलवानी, किशनचन्द हरवानी, प्रकाश छबलानी, दिलीप बुरानी, दिनेश मुरजानी, पुनित भार्गव, राजोरिया, केजी ज्ञानी, दयाल नवलानी, श्रीचन्द रामानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक उपस्थित थे।