Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गनाहेड़ा की इन्दिरा रसोई में कलक्टर व एसपी ने चखा भोजन का स्वाद - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer गनाहेड़ा की इन्दिरा रसोई में कलक्टर व एसपी ने चखा भोजन का स्वाद

गनाहेड़ा की इन्दिरा रसोई में कलक्टर व एसपी ने चखा भोजन का स्वाद

0
गनाहेड़ा की इन्दिरा रसोई में कलक्टर व एसपी ने चखा भोजन का स्वाद

अजमेर। पुष्कर के समीपवर्ती गनाहेड़ा की नवसंचालित इन्दिरा रसोई में प्रथम दिन कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक ने भोजन का स्वाद चखा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इन्दिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारम्भ राज्य स्तर पर किया गया। इसके अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम गनाहेड़ा में आयोजित हुआ। कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने फीता काटा। यहां शुभारम्भ के अवसर पर कलक्टर के साथ जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने भोजन का स्वाद चखा। भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। स्थानीय सरपंच लीला देवी ने अधिकारियों का स्वागत किया। इस रसोई का संचालन राजीविका की महिलाओं द्वारा किया जाएगा।

जिले में इन्दिरा रसोई ग्रामीण के लिए 32 स्थलों का चयन किया गया है। इनमें ब्लॉक अजमेर ग्रामीण में 6, मसूदा में 4, किशनगढ़ में 4, श्रीनगर में 4, सरवाड़ में एक, भिनाय में 2, केकड़ी में 3, सावर में एक, अंराई में एक, जवाजा में एक तथा पीसांगन में 5 ग्राम शामिल है।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, अतिरिक्त कलक्टर राजेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार, तहसीलदार संदीप कुमार, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक महेन्द्र सिंह शक्तावत, राजीविका की जिला परियोजना प्रबन्धक दिशी शर्मा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मतदान बूथों का किया निरीक्षण

पुष्कर क्षेत्र के मतदान बूथों का रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने रविवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनाहेड़ा में स्थापित दो मतदान बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

मौके पर उपस्थित बीएलओ द्वारा संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के बारे में बताया गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर के चार मतदाता बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पर विचार विमर्श किया गया। दिव्यांगों की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार रेम्प बनाने के निर्देश दिए गए। बीएलओ को प्राप्त आवेदनों के संधारण सही पाए गए। इस अवसर पर पुष्कर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी निखिल कुमार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी संदीप कुमार सहित अधिकारी उपस्थित थे।