Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कलक्टर भारती दीक्षित ने नगर परिषद किशनगढ़ में की जनसुनवाई - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कलक्टर भारती दीक्षित ने नगर परिषद किशनगढ़ में की जनसुनवाई

कलक्टर भारती दीक्षित ने नगर परिषद किशनगढ़ में की जनसुनवाई

0
कलक्टर भारती दीक्षित ने नगर परिषद किशनगढ़ में की जनसुनवाई

किशनगढ़/अजमेर। कलक्टर भारती दीक्षित ने शुक्रवार को नगर परिषद किशनगढ़ में जनसुनवाई कर अभाव अभियोजन सुने। इस दौरान उन्होंने पट्टा वितरण, अवैध अतिक्रमण, निराक्षित मवेशियों और अन्य मामलों में आमजन की शिकायतें सुनीं। समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

आमजन की समस्याएं सुनने के बाद कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप निकाय क्षेत्र में आमजन को ज्यादा से ज्यादा पट्टे मिलेंगे उनकी समस्या का हरसंभव समाधान होगा। यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परिषद के सहायक नगर नियोजक का पद रिक्त होने के कारण अजमेर नगर निगम के एटीपी को किशनगढ़ का कार्यक्षेत्र दिया गया है। पट्टा वितरण कार्य को गति देने के लिए उनका किशनगढ़ दो दिन कैम्प सुनिश्चित किया जाएगा।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले निकाय क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अलावा अन्य योजनाओं में आमजन को उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है। नगर परिषद के सभी अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए आवश्यक रूप से काम करें।

जनसुनवाई के दौरान कलक्टर दीक्षित ने शहर की सड़कों पर घूम रहे निराक्षित मवेशियों को पकड़ कर शहरी सीमा से बाहर छोड़ने, खोड़ा गणेश रोड के नाले पर अतिक्रमण और नगर परिषद में पटवारी तथा गिरदावर की उपस्थिति आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने रेलवे की परिधि वाले अंडरपास में भरने वाले पानी की निकासी के लिए आवश्यक प्रबंध करने के साथ उनकी साफ-सफाई के लिए उपखंड अधिकारी रामसिंह गुर्जर को रेलवे के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या के निदान के निर्देश दिए। साथ ही उपखंड क्षेत्र में संचालित गोशालाओं में संधारित पशुओं का औचक सत्यापन करवाने को कहा।

जनसुनवाई में नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने पिछले शुक्रवार को हुई जनसुनवाई में दिए गए निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी और नगर परिषद में संचालित विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति का फीडबैक दिया। इससे पूर्व उन्होंने राधास्वामी सतसंग भवन से किशनगढ़ उपखण्ड कार्यालय तक सड़क कार्य परासिया रोड़ तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सड़क कार्य का निरीक्षण कर गुणवतायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए।