Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जेएलएन के कोरोना वार्ड में हर बैड पर उपलब्ध होगी ऑक्सीजन सुविधा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer जेएलएन के कोरोना वार्ड में हर बैड पर उपलब्ध होगी ऑक्सीजन सुविधा

जेएलएन के कोरोना वार्ड में हर बैड पर उपलब्ध होगी ऑक्सीजन सुविधा

0
जेएलएन के कोरोना वार्ड में हर बैड पर उपलब्ध होगी ऑक्सीजन सुविधा

अजमेर। कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वार्ड के प्रत्येक बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्धा कराई जाए। इसके लिए लाइन डालने और उपकरण लगाने का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जाए। उन्होंने कोरोना मरीजों की नियमित काउंसलिंग और परिजनों को वीडियो काउंसलिंग के माध्यम में नियमित बातचीत व ब्रीफिंग की भी जानकारी ली।

कलक्टर राजपुरोहित पिछले सप्ताह के दौरे के ठीक सात दिन बाद दोबारा अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऎसे में ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत है। अस्पताल में दूसरी मंजिल पर स्थापित किए जा रहे कोरोना वार्ड में प्रत्येक बैड पर ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत है। अस्पताल में ड्यूटी मंजिल पर स्थापित किए जा रहे कोरोना वार्ड में प्रत्येक बैड या ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो। लाइन व उपकरण का काम तुरन्त पूरा कर लिया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोविड वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए। मरीजों की नियमित काउंसलिंग एवं परिजन को उनकी तबीयत के बारे में नियमित ब्रीफिंग की जाए। उन्होंने कोरोना के मरीजों को दी जा रही चिकित्सा के बारे में जानकारी ली।

कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उसका डिसप्ले वार्ड के बाहर भी करवाया जाएं जिससे परिजन उनके रोगियों को देख सकें। रोगियों के प्रत्येक बैड के पास घंटी की सुविधा उपलब्ध हो। इससे आवश्यकता होने पर रोगी अथवा उसके परिजन मेडिकल स्टाफ को बुला सकेंगे। मरीज और उनके परिजन की कॉउसंलिंग की व्यवस्था की जाएं।

गम्भीर और मोडरेट प्रकार के रोगियों के साथ परिजनों से वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। कोविड वार्ड में नियमित रूप से टॉयलेट क्लीनिंग की व्यवस्था के साथ ही सम्पूर्ण कोविड वार्ड में साफ-सफाई की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित हो। कोविड वार्ड में ओपन वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।

कलक्टर ने चिकित्सालय प्रशाासन से मरीजों को दिए जा रहे भोजन, दवा और सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कोरोना मरीजों के लिए 300 बेड के नए वार्ड की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। यह वार्ड अस्पताल की दूसरी मंजिल पर तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, सीएमएचओ डॉ. केके सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।