Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नसीराबाद में महंगाई राहत शिविरों का कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नसीराबाद में महंगाई राहत शिविरों का कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

नसीराबाद में महंगाई राहत शिविरों का कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

0
नसीराबाद में महंगाई राहत शिविरों का कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

नसीराबाद। अजमेर कलक्टर अंश दीप ने छावनी क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड एवं राजकीय नेताजी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगाए गए महंगाई राहत शिविरों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।

सबसे पहले कलक्टर नसीराबाद रोडवेज बस स्टेण्ड पर संचालित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। व्यापारिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता एवं शिविर प्रभारी अशोक हिनूनिया से आवश्यक जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने कम्प्यूटर आपरेटर्स की कार्यप्रणाली देखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

रोडवेज बस स्टेण्ड पर छाया, पानी, टोकन, माईक, एलईडी स्क्रीन एवं महिला व पुरुष के लिए अलग अलग बैठक व्यवस्था से कलेक्टर संतुष्ट नजर आए। कलक्टर अंशदीप एवं उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया ने मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को पंजीयन उपरान्त महंगाई राहत किट वितरित किए।

कलक्टर ने राजकीय नेताजी उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित शिविर का भी निरीक्षण किया। व्यापारिक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के व्याख्याता एवं शिविर प्रभारी गजेन्द्र गोयल एवं सहप्रभारी मनोज कुमार वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

अधिशाषी अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि पूर्व के दिनों में दो-दो कम्प्यूटर आपरेटर कार्य कर रहे थे, जिन्हें बढ़ाकर चार-चार कर दिया गया है। आगामी दिनों में शहर में अन्य स्थान चिन्हित कर अस्थायी शिविर भी प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हितेश चौधरी, प्रधानाचार्य राम अवतार वर्मा, महेन्द्रसिंह, ध्यानदास, हरिराम सैनी, नवीन रियाड, उपदेश शर्मा, अक्षय सोनी, पूजा गुर्जर, आकाश घुस्सर, मनीष मीणा, सतवीर माली, रविकान्त आदि उपस्थित रहे।