अजमेर। राजस्थान में अजमेर के कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित दो अलग समारोह में सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर अवार्ड और पुष्कर मेले के दौरान सबसे बड़े घूमर डांस के लिए सम्मानित किया गया।
केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलात एवं वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में आयोजित 6 सिगमा हेल्थ केयर एक्सीलेंट अवार्ड 2019 के तहत शर्मा को बेस्ट डीएम एंड कलेक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड प्रदान किया।
यह अवार्ड 2019 में हुए आम चुनाव को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के फलस्वरूप प्रदान किया गया। इस पुरस्कार को हेल्थ केयर सेक्टर का ऑस्कर भी कहा जाता है।
इसी प्रकार वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन के तीसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर मीट 2020 में भी जिला कलेक्टर शर्मा को सबसे बड़े घूमर डांस के लिए सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 2000 से ज्यादा अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने राजस्थानी लोक संस्कृति पर पुष्कर मेला मैदान पर शानदार घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी थी जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।
शर्मा ने पुरस्कार लेने के बाद इसे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान बताते हुए कहा कि इससे अजमेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।