अजमेर। कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सोमवार शाम नववर्ष की पूर्व संध्या पर नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाएं देखी तथा रह रहे लोगों के हाल-चाल जाने।
कलक्टर ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के निकट आजाद पार्क के आश्रय स्थल, पड़ाव स्थित आश्रय स्थल तथा झूलेलाल मंदिर के पास देहली गेट स्थित आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
आजाद पार्क के आश्रय स्थल में 8, पड़ाव में 11 तथा देहली गेट के आश्रय स्थल में 13 जनें ठहरे हुए थे। कलक्टर ने इन आश्रय स्थलों का रजिस्टर कि जांच की, वहीं ठहरे लोगों से ओढ़ने व बिछाने एवं भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सभी जगह समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर शहर अशोक कुमार योगी, नगर निगम के सचिव प्रकाश डूडी, एलयूएलएम के मैनेजर सुरेन्द्र बांगड़, उप निदेशक जनसम्पर्क महेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।