अजमेर। राज्य सरकार एवं राजस्व मंडल के अनुमोदन पश्चात राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारियों का केडर रिव्यू किए जाने पर नए पुनर्गठन के अनुसार अजमेर जिले निर्धारित शिथिलन अवधि दिनांक 31 अगस्त से पहले समस्त नवसृजित पदों की पदोन्नत्तियां कर बनाया रिकॉर्ड बनाया है।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक, चतुर्थ श्रेणी से कनिष्ठ सहायक के सभी पांच पदों की लगभग 50 अधिकारियों/कार्मिकों की पदोन्नत्ति कार्य पूरा हो गया।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार सैनी के नेतृत्व में समस्त पदोन्नत्तियों को क्रियान्वित किया गया। सैनी बताया कि जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों के सहयोग एवं विश्वास से यह सब संभव हो पाया।
अजमेर जिले ने एक ही दिन में राजस्व सचिव जयपुर के माध्यम से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारी एवं कलेक्टर के माध्यम से वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी और चतुर्थ श्रेणी से कनिष्ठ सहायक की पदोन्नत्ति संपादित कराई जाकर हैट्रिक बनाने का भी रिकार्ड बनाया है।
सभी पद्दोन्नत कार्मिकों को उनके पदोन्नत होने पर कलेक्ट्रेट स्टाफ की ओर से शुभकामनाएं दीं गई साथ ही समस्त पदोन्नत कार्मिकों ने समयानुसार पदोन्नति प्राप्त किए जाने पर परस्पर मिलकर खुशियां मनाई। प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ का धन्यवाद ज्ञापित किया।